ETV Bharat / bharat

Telangana News : शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक ने युवती को टैंकर के नीचे धकेला, मौत - Telangana man killed girlfriend

हैदराबाद में एक युवती ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने धक्का दे दिया. युवती की टैंकर के नीचे आने से मौत हो गई. आरोपी फरार है. पढ़ें पूरी खबर.

Accused Tirupati
आरोपी तिरुपति
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 7:37 PM IST

हैदराबाद : वह एक दूसरे से प्यार करते थे. युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस बीच युवक की सगाई किसी और लड़की से हो गई. यह बात उसकी प्रेमिका को पता चली. उसने अपने बॉयफ्रेंड को रोका. युवक ने युवती को बात करने के लिए बुलाया. दोनों में बहस हुई. युवक ने धक्का दे दिया, जिससे युवती की पानी के टैंकर के नीचे आने से मौत हो गई. यह दिलदहला देने वाली घटना हैदराबाद के बाचुपल्ली में रविवार को घटी.

पहले पुलिस को संदेह था कि लड़की की मौत दुर्घटनावश हुई है. बाद में जब पुलिसवालों ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक ने साजिशन उसकी हत्या की है.

पुलिस के मुताबिक कामारेड्डी जिले की प्रमिला, बाचुपल्ली में सेल्स गर्ल का काम करती थी. वह एक हॉस्टल में रह रही थी. उसी जिले के रोड टांडा का रहने वाला तिरुपति हफीजपेट में रहकर कैब चलाता था. दोनों करीब पांच महीने से प्यार में थे.

पुलिस ने बताया कि प्रमिला जिस हॉस्टल में रहती थी, वहां उसका आना-जाना था. आरोपी की हाल ही में सगाई हुई थी. यह जानकर प्रमिला ने उस पर शादी करने का दबाव डाला. योजना के अनुसार, वह किसी भी तरह से इससे बचना चाहता था. उसने रविवार को उसे बात करने के लिए बुलाया.

जब वह पहुंची तो दोनों के झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद उसने युवती को पानी के टैंकर के नीचे धकेल दिया. प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में लड़की की मौत को सड़क हादसा माना गया, लेकिन स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि प्रेमी ने ही उसे टैंकर के नीचे धक्का दिया था. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी तिरुपति की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

'साड़ी में फोटो भेजें'... हैदराबाद में पुलिस अधिकारी ने महिला कर्मचारी से की छेड़छाड़! केस दर्ज

हैदराबाद : वह एक दूसरे से प्यार करते थे. युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस बीच युवक की सगाई किसी और लड़की से हो गई. यह बात उसकी प्रेमिका को पता चली. उसने अपने बॉयफ्रेंड को रोका. युवक ने युवती को बात करने के लिए बुलाया. दोनों में बहस हुई. युवक ने धक्का दे दिया, जिससे युवती की पानी के टैंकर के नीचे आने से मौत हो गई. यह दिलदहला देने वाली घटना हैदराबाद के बाचुपल्ली में रविवार को घटी.

पहले पुलिस को संदेह था कि लड़की की मौत दुर्घटनावश हुई है. बाद में जब पुलिसवालों ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक ने साजिशन उसकी हत्या की है.

पुलिस के मुताबिक कामारेड्डी जिले की प्रमिला, बाचुपल्ली में सेल्स गर्ल का काम करती थी. वह एक हॉस्टल में रह रही थी. उसी जिले के रोड टांडा का रहने वाला तिरुपति हफीजपेट में रहकर कैब चलाता था. दोनों करीब पांच महीने से प्यार में थे.

पुलिस ने बताया कि प्रमिला जिस हॉस्टल में रहती थी, वहां उसका आना-जाना था. आरोपी की हाल ही में सगाई हुई थी. यह जानकर प्रमिला ने उस पर शादी करने का दबाव डाला. योजना के अनुसार, वह किसी भी तरह से इससे बचना चाहता था. उसने रविवार को उसे बात करने के लिए बुलाया.

जब वह पहुंची तो दोनों के झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद उसने युवती को पानी के टैंकर के नीचे धकेल दिया. प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में लड़की की मौत को सड़क हादसा माना गया, लेकिन स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि प्रेमी ने ही उसे टैंकर के नीचे धक्का दिया था. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी तिरुपति की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

'साड़ी में फोटो भेजें'... हैदराबाद में पुलिस अधिकारी ने महिला कर्मचारी से की छेड़छाड़! केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.