ETV Bharat / bharat

Tamilisai paid tribute to late Adigalar: तेलंगाना की राज्यपाल ने दिवंगत बंगारू आदिगलर को श्रद्धांजलि दी - तेलंगाना राज्यपाल बंगारू आदिगलर श्रद्धांजलि

दिवंगत आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर को तेलंगाना एवं तमिलनाडु के राज्यपाल समेत अन्य गणमान्यों ने श्रद्धांजलि दी. Tamilisai paid tribute to late Adigalar- Bangaru Adigalar Passes Away

Telangana Governor paid tribute to late Bangaru Adigalar
तेलंगाना के राज्यपाल ने दिवंगत बंगारू आदिगलर को श्रद्धांजलि दी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 10:25 AM IST

चेन्नई: गुरुवार को तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने दिवंगत आध्यात्मिक नेता बंगारू आदिगलर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही, पट्टाली मक्कल काची के संस्थापक रामदास ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और पुडुचेरी क्षेत्र के सीएम एन.रंगास्वामी भी आध्यात्मिक नेता को श्रद्धांजलि दी.

  • #WATCH | Tamil Nadu: Telangana Governor and Puducherry LG Tamilisai Soundararajan says "I respect Amma Bangaru Adigalar for his revolutionary thoughts. He made all the women do puja in the Shrine and he used to conduct free medical camps every Sunday. So as a student, I used to… pic.twitter.com/FC98CyTflJ

    — ANI (@ANI) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले सीएम स्टालिन ने दिवंगत बंगारू को राज्य की ओर से सम्मान देने की घोषणा की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और कई अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया. आज (20 अक्टूबर) राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया. बड़ी संख्या में उनके समर्पित अनुयायियों ने बंगारू को श्रद्धांजलि दी.

  • #WATCH | Tamil Nadu CM MK Stalin pays last respects to spiritual guru Melmaruvathur Bangaru Adigalar at his residence in Chengalpattu District.

    Melmaruvathur Bangaru Adigala passed away yesterday at the age of 82.

    (Video Source: CMO) pic.twitter.com/QpgnFMe06l

    — ANI (@ANI) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर के समर्पित अनुयायी प्यार से 'अम्मा' कहते थे. उनका 82 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बंगारू आदिगलर ने आदिपराशक्ति चैरिटेबल मेडिकल एजुकेशन एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उनके आध्यात्मिक नेतृत्व ने विशेष रूप से आदिपराशक्ति मंदिर में उन्हें अनेकों भक्तों का सम्मान और प्रशंसा अर्जित की.

ये भी पढ़ें- Bangaru Adigalar Passes Away : प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता 'अम्मा' बंगारू आदिगलर का निधन, तमिलनाडु CM ने जताया शोक

बता दें कि आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर का 82 वर्ष की आयु में चेन्नई के पास मेलमारुवथुर में निधन हो गया. वह अपने अभूतपूर्व सुधारों के लिए चर्चित थे. उन्होंने ने महिलाओं को शक्ति मंदिरों के गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति दी थी. उनकी आध्यात्मिक सेवा रही चार दशकों से अधिक की रही है. वह शक्ति पूजा में लाल वस्त्र पहनते थे.

चेन्नई: गुरुवार को तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने दिवंगत आध्यात्मिक नेता बंगारू आदिगलर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही, पट्टाली मक्कल काची के संस्थापक रामदास ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और पुडुचेरी क्षेत्र के सीएम एन.रंगास्वामी भी आध्यात्मिक नेता को श्रद्धांजलि दी.

  • #WATCH | Tamil Nadu: Telangana Governor and Puducherry LG Tamilisai Soundararajan says "I respect Amma Bangaru Adigalar for his revolutionary thoughts. He made all the women do puja in the Shrine and he used to conduct free medical camps every Sunday. So as a student, I used to… pic.twitter.com/FC98CyTflJ

    — ANI (@ANI) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले सीएम स्टालिन ने दिवंगत बंगारू को राज्य की ओर से सम्मान देने की घोषणा की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और कई अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया. आज (20 अक्टूबर) राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया. बड़ी संख्या में उनके समर्पित अनुयायियों ने बंगारू को श्रद्धांजलि दी.

  • #WATCH | Tamil Nadu CM MK Stalin pays last respects to spiritual guru Melmaruvathur Bangaru Adigalar at his residence in Chengalpattu District.

    Melmaruvathur Bangaru Adigala passed away yesterday at the age of 82.

    (Video Source: CMO) pic.twitter.com/QpgnFMe06l

    — ANI (@ANI) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर के समर्पित अनुयायी प्यार से 'अम्मा' कहते थे. उनका 82 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बंगारू आदिगलर ने आदिपराशक्ति चैरिटेबल मेडिकल एजुकेशन एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उनके आध्यात्मिक नेतृत्व ने विशेष रूप से आदिपराशक्ति मंदिर में उन्हें अनेकों भक्तों का सम्मान और प्रशंसा अर्जित की.

ये भी पढ़ें- Bangaru Adigalar Passes Away : प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता 'अम्मा' बंगारू आदिगलर का निधन, तमिलनाडु CM ने जताया शोक

बता दें कि आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर का 82 वर्ष की आयु में चेन्नई के पास मेलमारुवथुर में निधन हो गया. वह अपने अभूतपूर्व सुधारों के लिए चर्चित थे. उन्होंने ने महिलाओं को शक्ति मंदिरों के गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति दी थी. उनकी आध्यात्मिक सेवा रही चार दशकों से अधिक की रही है. वह शक्ति पूजा में लाल वस्त्र पहनते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.