ETV Bharat / bharat

student commits suicide in Ghaziabad: गाजियाबाद में तेलंगाना के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट - गाजियाबाद में स्टूडेंट ने की आत्महत्या

गाजियाबाद में इंजीनियरिंग स्टूडेंट के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. हालांकि, उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Telangana engineering student commits suicide in Ghaziabad, student commits suicide in Ghaziabad

d
d
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान तेलंगाना के निजामाबाद के गुंजली मंडल गांव के नंधु (पुत्र नालिगी समाना) के रूप में हुई है. वह सुंदरदीप कॉलेज से आर्किटेक्ट के थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. छात्र के कमरे में सामान बिखरा मिला है और खून से सना चाकू मिला है. मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है. पुलिस मामले को जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले नंधु ने अपनी बहन सौंदर्या से फोन पर बात की थी. उससे कहा था कि उसे बहुत कुछ बोलना है पर कुछ याद नहीं आ रहा. घबराहट भरी आवाज सुनकर बहन ने नंधू के दोस्त कुशल को फोन कर उसके पास जाने के लिए कहा. कुशल पहुंचा तब तक वह मर चुका था.

यह भी पढ़ेंः crime in Noida: दोबारा शादी तय होने के बाद से परेशान रहने लगा था इंजीनियर, जानें किन कारणों से दंपती ने की आत्महत्या

एक पेपर में लगा था बैकः नंधु आकाश नगर में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के मकान में पहली मंजिल पर किराये पर कमरा लेकर रह रहा था. शनिवार रात ढाई बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची. सौंदर्या और दोस्त कुशल ने बताया कि पिछले साल नंधु का एक पेपर में बैक आया था. इससे वह परेशान था. आसपास के लोगों का कहना है कि वह शांत स्वभाव का था.

"पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने का मामला लग रहा है. मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. जांच जारी है." -नरेश कुमार, एसीपी, मसूरी

सुसाइड नहीं कर सकता भाईः बहन सौंदर्या का कहना है कि मेरा भाई इस तरह का काम नहीं कर सकता. उसे किसी ने मजबूर किया है. वह काफी शांत स्वभाव और हिम्मत वाला था. धार्मिक था. अक्सर धार्मिक जगहों पर जाता था. शुक्रवार रात भी उसने आसपास लोगों को प्रसाद बांटकर कहा था कि वह प्रयागराज स्नान करने जाएगा. इसलिए प्रसाद बांट रहा है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद ओयो होटल के कमरा नंबर 109 में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान तेलंगाना के निजामाबाद के गुंजली मंडल गांव के नंधु (पुत्र नालिगी समाना) के रूप में हुई है. वह सुंदरदीप कॉलेज से आर्किटेक्ट के थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. छात्र के कमरे में सामान बिखरा मिला है और खून से सना चाकू मिला है. मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है. पुलिस मामले को जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले नंधु ने अपनी बहन सौंदर्या से फोन पर बात की थी. उससे कहा था कि उसे बहुत कुछ बोलना है पर कुछ याद नहीं आ रहा. घबराहट भरी आवाज सुनकर बहन ने नंधू के दोस्त कुशल को फोन कर उसके पास जाने के लिए कहा. कुशल पहुंचा तब तक वह मर चुका था.

यह भी पढ़ेंः crime in Noida: दोबारा शादी तय होने के बाद से परेशान रहने लगा था इंजीनियर, जानें किन कारणों से दंपती ने की आत्महत्या

एक पेपर में लगा था बैकः नंधु आकाश नगर में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के मकान में पहली मंजिल पर किराये पर कमरा लेकर रह रहा था. शनिवार रात ढाई बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची. सौंदर्या और दोस्त कुशल ने बताया कि पिछले साल नंधु का एक पेपर में बैक आया था. इससे वह परेशान था. आसपास के लोगों का कहना है कि वह शांत स्वभाव का था.

"पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने का मामला लग रहा है. मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. जांच जारी है." -नरेश कुमार, एसीपी, मसूरी

सुसाइड नहीं कर सकता भाईः बहन सौंदर्या का कहना है कि मेरा भाई इस तरह का काम नहीं कर सकता. उसे किसी ने मजबूर किया है. वह काफी शांत स्वभाव और हिम्मत वाला था. धार्मिक था. अक्सर धार्मिक जगहों पर जाता था. शुक्रवार रात भी उसने आसपास लोगों को प्रसाद बांटकर कहा था कि वह प्रयागराज स्नान करने जाएगा. इसलिए प्रसाद बांट रहा है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद ओयो होटल के कमरा नंबर 109 में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

Last Updated : Oct 29, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.