ETV Bharat / bharat

बिजली का झटका लगने से ओडिशा निवासी बाप-बेटी की तेलंगाना में मौत - father daughter electric shock death

तेलंगाना में दर्दनाक हादसा हुआ है. बिजली का झटका लगने के कारण पिता-पुत्री की मौत (telangana electric shock) हो गई है. हादसा संगारेड्डी जिले का है. मृतक ओडिशा के रहने वाले थे.

telangana electric shock
ओडिशा निवासी बाप-बेटी की तेलंगाना में मौत
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 8:38 PM IST

हैदराबाद : मौत कब किस रूप में सामने आ जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ है तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में. इस हादसे में पिता अपने दो साल की बच्ची के साथ काल के गाल में समा गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में लोहे की रॉड पर फैलाए गए कपड़े उतारते समय वसुमल्लिक नाम के शख्स को करंट लग गया (telangana electric shock). लोगों ने बताया कि वसुमल्लिक की दो साल की बेटी भी करंट की चपेट में आ गई.

करंट लगने से वसुमल्लिक की पत्नी रीना मलिक गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संगारेड्डी जिले के पटनचेरू अंचल से हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि मृतक ओडिशा के निवासी थे. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- बिजली की तार की चपेट में आने से सगे भाई-बहन की मौत, खेत में कर रहे थे धान रोपनी

जानकारी के मुताबिक पिता को बिजली का झटका लगने के बाद बेटी भी उनके संपर्क में आई और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

हैदराबाद : मौत कब किस रूप में सामने आ जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ है तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में. इस हादसे में पिता अपने दो साल की बच्ची के साथ काल के गाल में समा गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में लोहे की रॉड पर फैलाए गए कपड़े उतारते समय वसुमल्लिक नाम के शख्स को करंट लग गया (telangana electric shock). लोगों ने बताया कि वसुमल्लिक की दो साल की बेटी भी करंट की चपेट में आ गई.

करंट लगने से वसुमल्लिक की पत्नी रीना मलिक गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संगारेड्डी जिले के पटनचेरू अंचल से हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि मृतक ओडिशा के निवासी थे. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- बिजली की तार की चपेट में आने से सगे भाई-बहन की मौत, खेत में कर रहे थे धान रोपनी

जानकारी के मुताबिक पिता को बिजली का झटका लगने के बाद बेटी भी उनके संपर्क में आई और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.