हैदराबाद : तेलंगाना ने वित्त वर्ष 2021-22 में 3,938 नए उद्योगों के माध्यम से 17,867 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है, जिससे 96,863 रोजगार अवसर पैदा हुए हैं. तेलंगाना उद्योग और वाणिज्य विभाग की वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 में यह जानकारी दी गई है. तेलंगाना के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामाराव ने सोमवार को यह रिपोर्ट जारी करते हुए राज्य में उद्योग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी.
पढ़ें: तेलंगाना : बर्थडे पार्टी में गई नाबालिग से कार में रेप
उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य औद्योगिक परियोजना अनुमति एवं स्व-प्रमाणन व्यवस्था (टीएस-आईपास) लागू होने के बाद पिछले आठ वर्षों में कुल 2,32,311 करोड़ रुपये का निवेश राज्य को मिला है और इनसे 16.48 लाख रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. रामाराव ने कहा कि तेलंगाना ने मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, पोकर्ण इंजीनियर स्टोन लिमिटेड, ड्रिलमेक स्पा, इवानहो कैम्ब्रिज, जैम्प फार्मास्युटिकल्स, काइटेक्स ग्रुप, ग्लॉस्टर लिमिटेड, ट्राइटन ईवी, लाइटऑटो, ग्रेवटन मोटर्स और अमूल जैसी देसी-विदेशी कंपनियों से निवेश आकर्षित करना जारी रखा है.
पढ़ें: हैदराबाद : नाबालिग से गैंगरेप मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना राज्य औद्योगिक अवसंरचना निगम ने 13 नए औद्योगिक पार्क विकसित किए और 526 उद्योगों को 810 एकड़ जमीन आवंटित की. इससे वित्त वर्ष 2021-22 में 6,123 करोड़ रुपये का निवेश आने और 5,626 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. राज्य सरकार की रिपोर्ट कहती है कि बीते वित्त वर्ष में लाइफ साइंस एवं फार्मा क्षेत्र ने 6,400 करोड़ रुपये मूल्य के 215 निवेश प्रस्तावों को आकर्षित किया जिससे 34,000 रोजगार पैदा होने का अनुमान है. नया निवेश पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 200 प्रतिशत बढ़ा है.