ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के दूसरे सीएम की ताजपोशी कल, दोपहर 1.04 बजे शपथ लेंगे रेवंत रेड्डी

तेलंगाना में नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी गुरुवार दोपहर 1.04 बजे शपथ लेंगे. (Revanth Reddy will be taking oath at LB Stadium, Congress, Telangana, Telangana third CM )

Revanth Reddy will be taking oath at LB Stadium
तेलंगाना के तीसरे सीएम की ताजपोशी कल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 5:11 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है. अब राज्य में सरकार बनाने की कवायद चल रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना है. इसके बाद वे राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 1.04 बजे बजे वह तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

  • Telangana CM-designate and state party chief Revanth Reddy met the party's national president Mallikarjun Kharge at his residence in Delhi, today. pic.twitter.com/XMOGLKrVo6

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जाता है कि शपथ लेने का समय पहले गुरुवार सुबह 10.28 बजे तय किया गया था लेकिन इसे बदलकर दोपहर 1.04 बजे कर दिया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता हिस्सा लेने आएंगे. सीएस, डीजीपी समेत अन्य उच्चाधिकारी शपथ ग्रहण की व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.

वहीं, यह भी पता चला है कि रेवंत रेड्डी का एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं, इससे पहले यह व्यवस्था राजभवन में की जा रही थी. इससे इतर अनुमूला रेवंत रेड्डी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के एक दिन बाद आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. बाद में रेड्डी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की और उन्हें आमंत्रित किया. इनके अलावा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर, एपी के सीएम जगन और चंद्रबाबू ने दूसरे राज्य के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

प्रमुख सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक
वहीं, मुख्य सचिव शांतिकुमारी ने रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर सीनियर अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में डीजीपी रवि गुप्ता, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के प्रधान सचिव शेषाद्रि, इंटेलिजेंस एडीजी अनिल कुमार, हैदराबाद सीपी संदीप सांडिल्य समेत आलाधिकारी शामिल हुए. मुख्य सचिव ने पुलिस अधिकारियों को शपथ लेने आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था, यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये.

बता दें, तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस को करारी शिकस्त मिली है. इस बार कांग्रेस ने 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं, बीआरएस को 39 सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें - Watch : तेलंगाना के लोगों की अकांक्षाओं को पूरा करेगी कांग्रेस: रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है. अब राज्य में सरकार बनाने की कवायद चल रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना है. इसके बाद वे राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 1.04 बजे बजे वह तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

  • Telangana CM-designate and state party chief Revanth Reddy met the party's national president Mallikarjun Kharge at his residence in Delhi, today. pic.twitter.com/XMOGLKrVo6

    — ANI (@ANI) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जाता है कि शपथ लेने का समय पहले गुरुवार सुबह 10.28 बजे तय किया गया था लेकिन इसे बदलकर दोपहर 1.04 बजे कर दिया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता हिस्सा लेने आएंगे. सीएस, डीजीपी समेत अन्य उच्चाधिकारी शपथ ग्रहण की व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.

वहीं, यह भी पता चला है कि रेवंत रेड्डी का एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं, इससे पहले यह व्यवस्था राजभवन में की जा रही थी. इससे इतर अनुमूला रेवंत रेड्डी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के एक दिन बाद आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. बाद में रेड्डी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की और उन्हें आमंत्रित किया. इनके अलावा कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर, एपी के सीएम जगन और चंद्रबाबू ने दूसरे राज्य के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

प्रमुख सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक
वहीं, मुख्य सचिव शांतिकुमारी ने रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर सीनियर अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में डीजीपी रवि गुप्ता, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के प्रधान सचिव शेषाद्रि, इंटेलिजेंस एडीजी अनिल कुमार, हैदराबाद सीपी संदीप सांडिल्य समेत आलाधिकारी शामिल हुए. मुख्य सचिव ने पुलिस अधिकारियों को शपथ लेने आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था, यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये.

बता दें, तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीआरएस को करारी शिकस्त मिली है. इस बार कांग्रेस ने 119 विधानसभा सीटों में से 64 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं, बीआरएस को 39 सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें - Watch : तेलंगाना के लोगों की अकांक्षाओं को पूरा करेगी कांग्रेस: रेवंत रेड्डी

Last Updated : Dec 6, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.