ETV Bharat / bharat

... तो केसीआर महाराष्ट्र से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव ! - Telangana CM will contest Lok Sabha in Marathwada

तेलंगाना के सीएम केसीआर (Telangana CM K. Chandrasekhar Rao) महाराष्ट्र के नांदेड़ या छत्रपति संभाजीनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. इस बारे में बीआरएस के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माणिक कदम (state president of Kisan Morcha Manik Kadam) ने कहा कि इसको लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में काम शुरू कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Telangana CM K. Chandrasekhar Rao
तेलंगाना के सीएम केसीआर
author img

By

Published : May 25, 2023, 6:19 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K. Chandrasekhar Rao) की पार्टी बीआरएस ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं राज्य में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए केसीआर खुद महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. बताया जा रहा है मुख्यमंत्री केसीआर मराठवाड़ा के नांदेड़ या छत्रपति संभाजीनगर यानी औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की यही मांग है.

इस संबंध में बीआरएस पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माणिक कदम (state president of Kisan Morcha Manik Kadam) ने बताया कि इसको लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुआयना शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में बीआरएस पार्टी ने नांदेड़ में अपनी पहली जनसभा कर राज्य में अपने अभियान की शुरुआत कर दी. उसके बाद उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर जिले में शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए. वहीं शहर में जनसभा लोगों के बीच हर तरफ गुलाबी झंडे की चर्चा होती रही. साथ ही कुछ संस्थाओं को साथ लेने पर भी विचार किया गया.

सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि वह किसानों के विभिन्न मुद्दों पर काम कर आगामी चुनाव लड़ेंगे. दूसरी तरफ छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ जिलों में उमड़ी भीड़ और लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इन निर्वाचन क्षेत्रों को पार्टी के विकास के अनुकूल माना जा रहा है. साथ ही यह भी संकेत दिया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी अध्यक्ष लड़ेंगे. हालांकि पिछले चार महीने से इस बात की चर्चा चल रही है कि राज्य में बीआरएस पार्टी क्या रणनीति बनाएगी. इस दौरान कई स्थानीय नेताओं को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया है.

बता दें कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में राकांपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर मौलाना, कन्नड़ के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव, गंगापुर के पूर्व विधायक अन्नासाहेब माने समेत कई स्थानीय नेता बीआरएस पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि पार्टी जिले की कम से कम चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. बीआरएस ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के साथ अब लोकसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - Harekrishna Heritage Tower: सीएम केसीआर ने हैदराबाद में हरेकृष्ण हेरिटेज टॉवर की नींव रखी

छत्रपति संभाजीनगर : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K. Chandrasekhar Rao) की पार्टी बीआरएस ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं राज्य में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए केसीआर खुद महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. बताया जा रहा है मुख्यमंत्री केसीआर मराठवाड़ा के नांदेड़ या छत्रपति संभाजीनगर यानी औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. महाराष्ट्र में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की यही मांग है.

इस संबंध में बीआरएस पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माणिक कदम (state president of Kisan Morcha Manik Kadam) ने बताया कि इसको लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुआयना शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में बीआरएस पार्टी ने नांदेड़ में अपनी पहली जनसभा कर राज्य में अपने अभियान की शुरुआत कर दी. उसके बाद उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर जिले में शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए. वहीं शहर में जनसभा लोगों के बीच हर तरफ गुलाबी झंडे की चर्चा होती रही. साथ ही कुछ संस्थाओं को साथ लेने पर भी विचार किया गया.

सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि वह किसानों के विभिन्न मुद्दों पर काम कर आगामी चुनाव लड़ेंगे. दूसरी तरफ छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ जिलों में उमड़ी भीड़ और लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए इन निर्वाचन क्षेत्रों को पार्टी के विकास के अनुकूल माना जा रहा है. साथ ही यह भी संकेत दिया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी अध्यक्ष लड़ेंगे. हालांकि पिछले चार महीने से इस बात की चर्चा चल रही है कि राज्य में बीआरएस पार्टी क्या रणनीति बनाएगी. इस दौरान कई स्थानीय नेताओं को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया है.

बता दें कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में राकांपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल कादिर मौलाना, कन्नड़ के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव, गंगापुर के पूर्व विधायक अन्नासाहेब माने समेत कई स्थानीय नेता बीआरएस पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि पार्टी जिले की कम से कम चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. बीआरएस ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के साथ अब लोकसभा चुनाव की भी तैयारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - Harekrishna Heritage Tower: सीएम केसीआर ने हैदराबाद में हरेकृष्ण हेरिटेज टॉवर की नींव रखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.