ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से बोले तेलंगाना सीएम- राज्य में लॉकडाउन की जरूरत नहीं - no lockdown needed in the state

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव कोरोना संक्रमित होने के करीब 20 दिन बाद आज प्रगति भवन पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड को नियंत्रित करने के उपायों और टीकाकरण पर चर्चा की.

no lockdown in telangana
तेलंगाना में नहीं लगेगा लॉकडाउन
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:39 PM IST

हैदराबाद: पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बात की. पीएम मोदी ने सीएम चंद्रशेखर राव से पूछा कि राज्य में कोरोना की क्या तैयारी है. इस पर केसीआर ने कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान चल रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है.

बता दें, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव कोरोना संक्रमित होने के करीब 20 दिन बाद आज प्रगति भवन पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड को नियंत्रित करने के उपायों और टीकाकरण पर चर्चा की. इस दौरान मुख्य सचिव सोमेश कुमार, चिकित्सा और स्वास्थ्य सचिव रिज़वी समेत आलाधिकारी मौजूद रहे.

राज्य में लॉकडाउन पर बोले केसीआर

सीएम केसीआर ने राज्य में लॉकडाउन को लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में लॉकडाउन नहीं लागू होगा. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में पूर्ण पाबंदी लागू है, वहां कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. केसीआर ने यह भी कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने से अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी.

पढ़ें: पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, कोविड-19 की स्थिति का लिया जायजा

पीएम मोदी से की मांग

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने पीएम मोदी से फोन पर बात करते हुए रेमेडिसविर की आपूर्ति कराने को कहा. इसके साथ-साथ उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी बात की. पीयूष गोयल ने कहा कि हम पहले की तरह राज्य को ऑक्सीजन और टीके प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम पूर्वी राज्यों से तेलंगाना को ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं. गोयल ने यह भी कहा कि हम पूर्वी राज्यों से तेलंगाना को ऑक्सीजन की आपूर्ति करा रहे हैं.

हैदराबाद: पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से बात की. पीएम मोदी ने सीएम चंद्रशेखर राव से पूछा कि राज्य में कोरोना की क्या तैयारी है. इस पर केसीआर ने कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान चल रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है.

बता दें, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव कोरोना संक्रमित होने के करीब 20 दिन बाद आज प्रगति भवन पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड को नियंत्रित करने के उपायों और टीकाकरण पर चर्चा की. इस दौरान मुख्य सचिव सोमेश कुमार, चिकित्सा और स्वास्थ्य सचिव रिज़वी समेत आलाधिकारी मौजूद रहे.

राज्य में लॉकडाउन पर बोले केसीआर

सीएम केसीआर ने राज्य में लॉकडाउन को लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में लॉकडाउन नहीं लागू होगा. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में पूर्ण पाबंदी लागू है, वहां कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. केसीआर ने यह भी कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने से अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी.

पढ़ें: पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, कोविड-19 की स्थिति का लिया जायजा

पीएम मोदी से की मांग

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने पीएम मोदी से फोन पर बात करते हुए रेमेडिसविर की आपूर्ति कराने को कहा. इसके साथ-साथ उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी बात की. पीयूष गोयल ने कहा कि हम पहले की तरह राज्य को ऑक्सीजन और टीके प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम पूर्वी राज्यों से तेलंगाना को ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं. गोयल ने यह भी कहा कि हम पूर्वी राज्यों से तेलंगाना को ऑक्सीजन की आपूर्ति करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.