ETV Bharat / bharat

Political Super Sunday: मिलेंगे केसीआर व ठाकरे, जानें क्या हैं इसके राजनीतिक मायने - Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray

तेलंगाना सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) ने हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं केसीआर के जन्मदिन पर वाराणसी, सूरत सहित देश के विभिन्न राज्यों में उनके पोस्टर नजर आए. केसीआर की यह सक्रियता केंद्रीय राजनीति में आने की पहल मानी जा सकती है. इसी कड़ी में केसीआर की 20 फरवरी को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव (Maharashtra CM Uddhav) ठाकरे से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 8:53 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao)और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात 20 फरवरी को होने वाली है. जानकारी के मुताबिक दोनों कद्दावर नेता कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. हाल ही में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलेंगे.

सूत्रों के मुताबिक उद्धव और केसीआर के बीच बैठक में राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा होगी. तेलंगाना सीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा कि सीएम केसीआर ने उद्धव ठाकरे का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वह 20 फरवरी को मुंबई जाएंगे. हाल के दिनों में जिस तरह से टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला है, उससे संयुक्त मोर्चा बनने का प्रयास तेज होता नजर आ रहा है. पूर्व पीएम देवगौड़ा ने तेलंगाना के सीएम केसीआर से फोन पर बात की थी.

नया राष्ट्रीय मोर्चा बनाने की पहल

केसीआर द्वारा केंद्र सरकार व पीएम मोदी की मुखर आलोचना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने केसीआर का समर्थन किया. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी उनकी बात हुई थी. भाजपा के खिलाफ टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को नेताओं का समर्थन मिल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा ने केसीआर को संघर्ष के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने देश में 'भाजपा के धार्मिक तरीकों' (BJP religious methods) के खिलाफ लड़ने के लिए सीएम केसीआर को बधाई दी थी.

लोकसभा चुनाव पर नजरें

राजनैतिक पर्यवेक्षकों की मानें तो केसीआर की हालिया सक्रियता 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी है. उन्होंने कुछ दिन पहले यह भी कहा कि यदि लोग चाहेंगे तो वे देश के लिए नई राजनैतिक पार्टी बनाएंगे. हाल ही में उन्होंने भाजपा नीत एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोलो और अपने भाषणों में सिर्फ देश की बात की. उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता की बात की, जिससे समझा जा सकता है कि उनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा क्या है. पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद पूरब से ममता, पश्चिम से उद्धव ठाकरे, दक्षिण से केसीआर व देवेगौड़ा की एकजुटता, नये राजनैतिक समीकरण का संकेत देती है. केसीआर व उद्धव की मुलाकात भी इन्हीं समीकरणों में रास्ता तलाशने की कोशिश है.

यह भी पढ़ें- लोग चाहें तो... देश के लिए नई पार्टी बनाऊंगा: सीएम केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का मुंबई का संभावित दौरा

जानकारी के अनुसार केसीआर रविवार को सुबह 9 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9:30 बजे वे ओबेरॉय होटल पहुंचेंगे. फिर 11 बजे केसीआर मातोश्री बंगले में सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao)और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात 20 फरवरी को होने वाली है. जानकारी के मुताबिक दोनों कद्दावर नेता कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. हाल ही में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलेंगे.

सूत्रों के मुताबिक उद्धव और केसीआर के बीच बैठक में राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा होगी. तेलंगाना सीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा कि सीएम केसीआर ने उद्धव ठाकरे का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वह 20 फरवरी को मुंबई जाएंगे. हाल के दिनों में जिस तरह से टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला है, उससे संयुक्त मोर्चा बनने का प्रयास तेज होता नजर आ रहा है. पूर्व पीएम देवगौड़ा ने तेलंगाना के सीएम केसीआर से फोन पर बात की थी.

नया राष्ट्रीय मोर्चा बनाने की पहल

केसीआर द्वारा केंद्र सरकार व पीएम मोदी की मुखर आलोचना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने केसीआर का समर्थन किया. इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी उनकी बात हुई थी. भाजपा के खिलाफ टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को नेताओं का समर्थन मिल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा ने केसीआर को संघर्ष के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने देश में 'भाजपा के धार्मिक तरीकों' (BJP religious methods) के खिलाफ लड़ने के लिए सीएम केसीआर को बधाई दी थी.

लोकसभा चुनाव पर नजरें

राजनैतिक पर्यवेक्षकों की मानें तो केसीआर की हालिया सक्रियता 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी है. उन्होंने कुछ दिन पहले यह भी कहा कि यदि लोग चाहेंगे तो वे देश के लिए नई राजनैतिक पार्टी बनाएंगे. हाल ही में उन्होंने भाजपा नीत एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोलो और अपने भाषणों में सिर्फ देश की बात की. उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता की बात की, जिससे समझा जा सकता है कि उनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षा क्या है. पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद पूरब से ममता, पश्चिम से उद्धव ठाकरे, दक्षिण से केसीआर व देवेगौड़ा की एकजुटता, नये राजनैतिक समीकरण का संकेत देती है. केसीआर व उद्धव की मुलाकात भी इन्हीं समीकरणों में रास्ता तलाशने की कोशिश है.

यह भी पढ़ें- लोग चाहें तो... देश के लिए नई पार्टी बनाऊंगा: सीएम केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर का मुंबई का संभावित दौरा

जानकारी के अनुसार केसीआर रविवार को सुबह 9 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9:30 बजे वे ओबेरॉय होटल पहुंचेंगे. फिर 11 बजे केसीआर मातोश्री बंगले में सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Feb 19, 2022, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.