ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: सीएम केसीआर ने किया श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्धाटन, पढ़ें खबर - Yadadri Temple

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने इस बात की भी घोषणा की थी कि हजारों ऋत्विक और तीन हजार सहायक भगवान को प्रसन्न करने के लिए अनुष्ठान करेंगे. इससे पहले मंदिर के लोकार्पण के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गवर्नर, मंत्रियों और हिंदू धर्म के सभी संप्रदायों के संतों को यज्ञ में आमंत्रित करने की योजना बनाई गई थी.

सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन
सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 1:39 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को यादाद्री भुवनेश्वर जिले के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया. बता दें, श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का पुनर्निर्माण के बाद आज लोकार्पण किया गया है. पुनर्निर्माण के चलते ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद चल रहा था. पिछले साल अक्टूबर में केसीआर के आध्यात्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी ने पुनर्निर्मित इस मंदिर को फिर से खोलने का मुहूर्त तय किया था. जानकारी के मुताबिक मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोले जाने के पहले यज्ञ भी किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी शामिल होंगे.

सीएम केसीआर ने किया श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्धाटन

1,800 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ मंदिर: जो जानकारी मिली है उसके अनुसार श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पुनर्निर्माण पर करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस मंदिर का पुनर्निर्माण मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का ड्रीम प्रोजेक्ट था. सीएम के चंद्रशेखर राव के ड्रीम प्रोजेक्ट के लोकार्पण से पहले मंदिर में ऋत्विकों की ओर से 'महा सुदर्शन यज्ञ' भी किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने बताया था कि यह यज्ञ सौ एकड़ की यज्ञ वाटिका में 1048 यज्ञ कुंडलों के साथ किया जाएगा.

सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन
सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने इस बात की भी घोषणा की थी कि हजारों ऋत्विक और तीन हजार सहायक भगवान को प्रसन्न करने के लिए अनुष्ठान करेंगे. इससे पहले मंदिर के लोकार्पण के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गवर्नर, मंत्रियों और हिंदू धर्म के सभी संप्रदायों के संतों को यज्ञ में आमंत्रित करने की योजना बनाई गई थी.

सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन
सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन

हैदराबाद से लगभग 80 किमी दूर है मंदिर: यदाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर हैदराबाद से लगभग 80 किमी दूर है. बता दें कि मंदिर परिसर 14.5 एकड़ में फैला हुआ है. साल 2016 में इस मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ था जिसके लिए लगभग 1600 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था. संपूर्ण मंदिर टाउनशिप परियोजना 2500 एकड़ में फैली हुई है. मंदिर का पुनर्निर्माण 2.5 लाख टन ग्रेनाइट से किया गया है जिसे विशेष रूप से प्रकाशम, आंध्र प्रदेश से लाया गया है. वहीं, मंदिर के स्तंभ को एक ही पत्थर से उकेरा गया है. इस मंदिर के पुनर्निर्माण में सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है.

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को यादाद्री भुवनेश्वर जिले के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्घाटन किया. बता दें, श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का पुनर्निर्माण के बाद आज लोकार्पण किया गया है. पुनर्निर्माण के चलते ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद चल रहा था. पिछले साल अक्टूबर में केसीआर के आध्यात्मिक गुरु चिन्ना जीयर स्वामी ने पुनर्निर्मित इस मंदिर को फिर से खोलने का मुहूर्त तय किया था. जानकारी के मुताबिक मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोले जाने के पहले यज्ञ भी किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी शामिल होंगे.

सीएम केसीआर ने किया श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर का उद्धाटन

1,800 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ मंदिर: जो जानकारी मिली है उसके अनुसार श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पुनर्निर्माण पर करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस मंदिर का पुनर्निर्माण मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का ड्रीम प्रोजेक्ट था. सीएम के चंद्रशेखर राव के ड्रीम प्रोजेक्ट के लोकार्पण से पहले मंदिर में ऋत्विकों की ओर से 'महा सुदर्शन यज्ञ' भी किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने बताया था कि यह यज्ञ सौ एकड़ की यज्ञ वाटिका में 1048 यज्ञ कुंडलों के साथ किया जाएगा.

सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन
सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने इस बात की भी घोषणा की थी कि हजारों ऋत्विक और तीन हजार सहायक भगवान को प्रसन्न करने के लिए अनुष्ठान करेंगे. इससे पहले मंदिर के लोकार्पण के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गवर्नर, मंत्रियों और हिंदू धर्म के सभी संप्रदायों के संतों को यज्ञ में आमंत्रित करने की योजना बनाई गई थी.

सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन
सीएम केसीआर ने किया ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्धाटन

हैदराबाद से लगभग 80 किमी दूर है मंदिर: यदाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर हैदराबाद से लगभग 80 किमी दूर है. बता दें कि मंदिर परिसर 14.5 एकड़ में फैला हुआ है. साल 2016 में इस मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ था जिसके लिए लगभग 1600 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था. संपूर्ण मंदिर टाउनशिप परियोजना 2500 एकड़ में फैली हुई है. मंदिर का पुनर्निर्माण 2.5 लाख टन ग्रेनाइट से किया गया है जिसे विशेष रूप से प्रकाशम, आंध्र प्रदेश से लाया गया है. वहीं, मंदिर के स्तंभ को एक ही पत्थर से उकेरा गया है. इस मंदिर के पुनर्निर्माण में सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया है.

Last Updated : Mar 28, 2022, 1:39 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.