नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के उद्देश्य से बुधवार को नई दिल्ली में अपनी पार्टी 'भारत राष्ट्र समिति' (बीआरएस) के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी व अन्य राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर, उनकी पत्नी शोभा के अलावा उनकी बेटी और एमएलसी के कविता सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक भी उपस्थित रहे.
कार्यालय का उद्घाटन बकायदा पूजा पाठ कर के किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पार्टी का झंडा फहराया और राष्ट्रीय राजधानी में सरदार पटेल मार्ग पर कार्यालय में औपचारिक रूप से पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला. बीआरएस सांसद रंजीत रेड्डी ने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही बीआरएस ने केसीआर के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजनीतिक दल के तौर पर अपने सफर की शुरुआत कर रही है और वह देशभर में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी.' राव ने अलग तेलंगाना राज्य बनाने की मांग को लेकर अप्रैल 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति का गठन किया था.
उनकी पार्टी 2014 में सत्ता में आयी और राव तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बने. गठन के 21 साल बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने आधिकारिक रूप से अपना नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर लिया. राव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए 2018 से राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को व्यक्त कर रहे हैं.
-
Telangana CM and party chief K Chandrasekhar Rao, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, JD(S) leader HD Kumaraswamy and others participate in the inauguration ceremony of Bharat Rashtra Samithi's (BRS) office, in Delhi. pic.twitter.com/AyRZeG8Yrl
— ANI (@ANI) December 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Telangana CM and party chief K Chandrasekhar Rao, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, JD(S) leader HD Kumaraswamy and others participate in the inauguration ceremony of Bharat Rashtra Samithi's (BRS) office, in Delhi. pic.twitter.com/AyRZeG8Yrl
— ANI (@ANI) December 14, 2022Telangana CM and party chief K Chandrasekhar Rao, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, JD(S) leader HD Kumaraswamy and others participate in the inauguration ceremony of Bharat Rashtra Samithi's (BRS) office, in Delhi. pic.twitter.com/AyRZeG8Yrl
— ANI (@ANI) December 14, 2022
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे आज फ्लोर नेताओं संग करेंगे बैठक
उन्होंने विपक्षी दलों का एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए कई क्षेत्रीय नेताओं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तथा कई अन्य नेताओं से मुलाकात की है.