ETV Bharat / bharat

President Election : विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं होंगे केसीआर

विपक्षी पार्टियों की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा, इसके लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में बैठक बुलाई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (Telangana CM KCR) इसमें शामिल नहीं होंगे.

Telangana CM KCR
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:42 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. टीआरएस पार्टी की ओर से किसी को न भेजने का भी फैसला लिया गया है. दरअसल ममता से अनुरोध किया गया था कि वह कांग्रेस को बैठक में आमंत्रित नहीं करें. ममता ने उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया, इसी वजह से असंतोष की वजह से ऐसा किया गया है.

केसीआर ने मंगलवार को प्रगति भवन में टीआरएस नेताओं के साथ बैठक की. दिल्ली में विपक्ष की बैठक में शामिल होने या न होने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. अंत में नहीं जाने का फैसला किया. पता चला है कि केसीआर ने इसके चार मुख्य कारण बताए हैं. इनमें पहला कारण ये है कि पिछले आठ साल से टीआरएस बीजेपी और कांग्रेस से दूर है. दूसरा कारण हाल ही में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे के दौरान उन्होंने केसीआर की सरकार की जमकर आलोचना की थी. तीसरा कारण बताया जा रहा है कि हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान टीआरएस उम्मीदवार को हराने के लिए भाजपा के साथ कांग्रेस का गुप्त गठबंधन किया था, चौथा कारण ममता की बैठक के उचित संचालन का अभाव बताया जा रहा है.

पता चला है कि इन्हीं कारणों से केसीआर ने यह फैसला लिया है. केसीआर के हवाले से कहा गया, 'इस सब को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होना लोगों को गलत संकेत देगा.'

पढ़ें- President Election : विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक, टीएमसी-कांग्रेस होंगी शामिल

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. टीआरएस पार्टी की ओर से किसी को न भेजने का भी फैसला लिया गया है. दरअसल ममता से अनुरोध किया गया था कि वह कांग्रेस को बैठक में आमंत्रित नहीं करें. ममता ने उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया, इसी वजह से असंतोष की वजह से ऐसा किया गया है.

केसीआर ने मंगलवार को प्रगति भवन में टीआरएस नेताओं के साथ बैठक की. दिल्ली में विपक्ष की बैठक में शामिल होने या न होने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. अंत में नहीं जाने का फैसला किया. पता चला है कि केसीआर ने इसके चार मुख्य कारण बताए हैं. इनमें पहला कारण ये है कि पिछले आठ साल से टीआरएस बीजेपी और कांग्रेस से दूर है. दूसरा कारण हाल ही में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे के दौरान उन्होंने केसीआर की सरकार की जमकर आलोचना की थी. तीसरा कारण बताया जा रहा है कि हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान टीआरएस उम्मीदवार को हराने के लिए भाजपा के साथ कांग्रेस का गुप्त गठबंधन किया था, चौथा कारण ममता की बैठक के उचित संचालन का अभाव बताया जा रहा है.

पता चला है कि इन्हीं कारणों से केसीआर ने यह फैसला लिया है. केसीआर के हवाले से कहा गया, 'इस सब को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होना लोगों को गलत संकेत देगा.'

पढ़ें- President Election : विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक, टीएमसी-कांग्रेस होंगी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.