ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: चंद्रशेखर राव दिल्ली के लिए रवाना, बीआरएस दफ्तर का 14 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोमवार को दिल्ली रवाना हुए. नई दिल्ली में वह भारत राष्ट्र समिति के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 10:56 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह 14 दिसंबर को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलने को मंजूरी देने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की यह उनकी यह पहली यात्रा है. दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान राव संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

राव दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद 'यगम' (विशेष अनुष्ठानिक पूजा) करेंगे. बीआरएस सूत्रों ने बताया कि राज्य के सड़क एवं भवन मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार ने रविवार को पार्टी कार्यालय के उद्घाटन और 'यगम' की व्यवस्था का जायज़ा लिया था. इस मौके पर प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ एस. सुधाकर तेजा भी उपस्थित थे. राव ने दिल्ली के वसंत विहार में केंद्र द्वारा आवंटित भूमि पर पिछले साल सितंबर में टीआरएस कार्यालय की आधारशिला रखी थी.

पढ़ें: मुस्लिम लीग के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- छात्र और छात्राओं के साथ बैठने से संस्कृति को नुकसान

इससे पहले के दिल्ली के अपने दौरे के दौरान, राव ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी. निर्वाचन आयोग ने टीआरएस का नाम बीआरएस करने को मंजूरी दे दी है. इसके बाद राव ने नौ दिसंबर को बीआरएस का गुलाबी रंग का झंडा फहराया था.

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह 14 दिसंबर को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलने को मंजूरी देने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की यह उनकी यह पहली यात्रा है. दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान राव संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

राव दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद 'यगम' (विशेष अनुष्ठानिक पूजा) करेंगे. बीआरएस सूत्रों ने बताया कि राज्य के सड़क एवं भवन मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और राज्यसभा सदस्य जे संतोष कुमार ने रविवार को पार्टी कार्यालय के उद्घाटन और 'यगम' की व्यवस्था का जायज़ा लिया था. इस मौके पर प्रसिद्ध वास्तु विशेषज्ञ एस. सुधाकर तेजा भी उपस्थित थे. राव ने दिल्ली के वसंत विहार में केंद्र द्वारा आवंटित भूमि पर पिछले साल सितंबर में टीआरएस कार्यालय की आधारशिला रखी थी.

पढ़ें: मुस्लिम लीग के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- छात्र और छात्राओं के साथ बैठने से संस्कृति को नुकसान

इससे पहले के दिल्ली के अपने दौरे के दौरान, राव ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी. निर्वाचन आयोग ने टीआरएस का नाम बीआरएस करने को मंजूरी दे दी है. इसके बाद राव ने नौ दिसंबर को बीआरएस का गुलाबी रंग का झंडा फहराया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.