ETV Bharat / bharat

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने हिरासत में लिए जाने के दौरान फोन खोने की शिकायत दर्ज कराई - पेपर लीक केस में तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष संजय को देर रात उनके आवास से उठाया था. उसके बाद सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया था.

Etv Bharat B Sanjay Kumar
Etv Bharat बी संजय कुमार
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:41 AM IST

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बी संजय कुमार ने करीमगर पुलिस से शिकायत की है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में उन्हें हाल में हिरासत में लिए जाने के दौरान उनका मोबाइल फोन खो गया है और उन्होंने पुलिस से फोन को तलाश करने का आग्रह किया. करीमनगर से लोकसभा सदस्य कुमार को माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप में पांच अप्रैल को वारंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले आधी रात को उन्हें हिरासत में लिया गया था .

दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का एक प्रश्नपत्र एक 'इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप' के विभिन्न समूहों पर प्रसारित होने के मामले में शहर की पुलिस ने कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. पहले उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया लेकिन बाद में उन्हें छह अप्रैल को जमानत मिल गई. रविवार को पुलिस को दी गई शिकायत में कुमार ने कहा कि उन्हें करीमनगर पुलिस ने चार-पांच अप्रैल की दरमियानी रात को हिरासत में लिया और पुलिस की एक गाड़ी से बोम्मालारामाराम थाने ले जाया गया.

उन्होंने कहा कि थाने ले जाने के दौरान, उन्हें एहसास हुआ कि उनका मोबाइल फोन खो गया है और दावा किया कि उन्होंने गाड़ी में मौजूद पुलिस अधिकारियों को इस बारे में बताया. रिमांड के बाद कुमार ने अपने वकीलों को भी फोन के खो जाने के बारे में जानकारी दी. कुमार ने शिकायत में कहा, 'मुझे याद है जब मुझे हिरासत में लिया गया था तो मेरे पास फोन था.' उन्होंने पुलिस से इसका पता लगाने के लिए जांच करने का आग्रह किया, क्योंकि फोन में उनके परिचितों के नंबर और पार्टी से संबंधित जानकारी है.

पढ़ें: जेल से निकलते ही सीएम केसीआर पर भड़के संजय बंडी, बोले- सरकार ध्यान भटकाना चाहती है

कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आयुक्त एवी रंगनाथ ने वारंगल में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'संजय और दूसरे आरोपी (एक टीवी चैनल के पूर्व पत्रकार) के बीच व्हाट्सऐप पर बातचीत हुई थी. उनके बीच व्हाट्सऐप कॉल भी होते थे. जब हमने संजय से पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका फोन उनके पास नहीं है. अगर हम उनके फोन की जांच करें तो कुछ और जानकारी सामने आएगी.'

पीटीआई-भाषा

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख बी संजय कुमार ने करीमगर पुलिस से शिकायत की है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में उन्हें हाल में हिरासत में लिए जाने के दौरान उनका मोबाइल फोन खो गया है और उन्होंने पुलिस से फोन को तलाश करने का आग्रह किया. करीमनगर से लोकसभा सदस्य कुमार को माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप में पांच अप्रैल को वारंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले आधी रात को उन्हें हिरासत में लिया गया था .

दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का एक प्रश्नपत्र एक 'इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप' के विभिन्न समूहों पर प्रसारित होने के मामले में शहर की पुलिस ने कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. पहले उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया लेकिन बाद में उन्हें छह अप्रैल को जमानत मिल गई. रविवार को पुलिस को दी गई शिकायत में कुमार ने कहा कि उन्हें करीमनगर पुलिस ने चार-पांच अप्रैल की दरमियानी रात को हिरासत में लिया और पुलिस की एक गाड़ी से बोम्मालारामाराम थाने ले जाया गया.

उन्होंने कहा कि थाने ले जाने के दौरान, उन्हें एहसास हुआ कि उनका मोबाइल फोन खो गया है और दावा किया कि उन्होंने गाड़ी में मौजूद पुलिस अधिकारियों को इस बारे में बताया. रिमांड के बाद कुमार ने अपने वकीलों को भी फोन के खो जाने के बारे में जानकारी दी. कुमार ने शिकायत में कहा, 'मुझे याद है जब मुझे हिरासत में लिया गया था तो मेरे पास फोन था.' उन्होंने पुलिस से इसका पता लगाने के लिए जांच करने का आग्रह किया, क्योंकि फोन में उनके परिचितों के नंबर और पार्टी से संबंधित जानकारी है.

पढ़ें: जेल से निकलते ही सीएम केसीआर पर भड़के संजय बंडी, बोले- सरकार ध्यान भटकाना चाहती है

कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आयुक्त एवी रंगनाथ ने वारंगल में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'संजय और दूसरे आरोपी (एक टीवी चैनल के पूर्व पत्रकार) के बीच व्हाट्सऐप पर बातचीत हुई थी. उनके बीच व्हाट्सऐप कॉल भी होते थे. जब हमने संजय से पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका फोन उनके पास नहीं है. अगर हम उनके फोन की जांच करें तो कुछ और जानकारी सामने आएगी.'

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.