ETV Bharat / bharat

तेलंगाना चुनाव परिणाम : रूझानों में कांग्रेस को बढ़त, क्या रहा पार्टी का दांव, जानें

Congress Victory in Telangana Assembly Election Result : तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम ने सबको चौंका दिया. यहां पर कांग्रेस पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया. सत्ताधारी दल बीआरएस को चुनावी हार का सामना करना पड़ा. भाजपा को पहले के मुकाबले अधिक सीटें मिलीं, लेकिन उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितना उनके नेता दावा कर रहे थे. अब सवाल ये है कि आखिरकार कांग्रेस की जीत के पीछे के क्या कारण हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं.

congress
कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 5:57 PM IST

नई दिल्ली : तेलंगाना में सत्ताधारी दल को बड़ा झटका लगा. मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी केसीआर चुनाव हार गई. सीएम ने इस्तीफा दे दिया है. यहां पर कांग्रेस ने अपनी सफलता के झंडे लहरा दिए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ही पार्टी दावा कर रही थी कि उसे जीत अवश्य ही मिलेगी. मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार बननी तय है. तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं.

अब हर कोई सवाल पूछ रहा है कि आखिरकार कांग्रेस ने यह करिश्मा कैसे कर दिखाया. वैसे, जब से पार्टी को कर्नाटक में जीत मिली, तभी से कांग्रेस के लिए उम्मीदें बढ़ गई थीं. कांग्रेस ने तभी से कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को विशेष जिम्मेवारी सौंप दी थी. शिवकुमार तभी से तेलंगाना के लिए जुट गए थे.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तभी से प्रयास शुरू कर दिए थे. उनके नेता ग्रामीण इलाकों में जाकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे थे, लेकिन तब किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उनके नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस तरह का जनसमर्थन यहां पर पाया था, तभी यह संकेत मिल चुके थे, कि जनता बीआरएस के शासन से उब चुकी है.

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि पिछले एक साल से पार्टी इसे महसूस कर रही थी, इसलिए हमने पार्टी में कुछ चेंज भी किया. उन्होंने कहा कि जनता बीआरएस से ऊब चुकी थी, उन्होंने एआईएमआईएम का सहारा लिया.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि स्थितियां उनके अनुकूल थीं, उन्हें बस लास्ट मोमेंट में उसे चैनलाइज करना था और उनके कार्यकर्ताओं ने ऐसा कर दिखाया. कर्नाटक से प्रोत्साहित होकर कांग्रेस ने तेलंगाना में भी गारंटी स्कीम का खूब प्रचार किया. उनकी गारंटी योजनाएं कुछ इस तरह से हैं.

महालक्ष्मी योजना - इसमें पार्टी ने हरेक महिला को 2500 रु. प्रति महीना और 500 रु. में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

रायथु भरोसा - तेलंगाना के किसानों को हरेक साल 15 हजार रु. प्रति एकड़ देने का वादा किया गया है. धान की फसल के लिए हरेक साल 500 रु का बोनस और 12 हजार रु. प्रति साल एग्रीकल्चर लेबर को देने का पार्टी ने वादा किया है. राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान कहा था कि वह किसानों को मुफ्त बिजली की गारंटी देंगे.

गृह ज्योति योजना - प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली.

इंदिरम्मा इंदलू - तेलंगाना सेनानियों को कांग्रेस जमीन देगी. घर बनाने के लिए पांच लाख रुपये देने का वादा किया है.

युवा विकासम योजना - इसमें कांग्रेस ने विद्या भरोसा कार्ड और हरेक मंडल में तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल खोलने का वादा किया है.

सीनियर सिटिजनों के लिए पार्टी ने 4 हजार रु. प्रति महीने पेंशन देने की बात कही है.

राजीव आरोग्यश्री के तहत 10 लाख रु का स्वास्थ्य बीमा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम का जानें अपडेट

नई दिल्ली : तेलंगाना में सत्ताधारी दल को बड़ा झटका लगा. मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी केसीआर चुनाव हार गई. सीएम ने इस्तीफा दे दिया है. यहां पर कांग्रेस ने अपनी सफलता के झंडे लहरा दिए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ही पार्टी दावा कर रही थी कि उसे जीत अवश्य ही मिलेगी. मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार बननी तय है. तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं.

अब हर कोई सवाल पूछ रहा है कि आखिरकार कांग्रेस ने यह करिश्मा कैसे कर दिखाया. वैसे, जब से पार्टी को कर्नाटक में जीत मिली, तभी से कांग्रेस के लिए उम्मीदें बढ़ गई थीं. कांग्रेस ने तभी से कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को विशेष जिम्मेवारी सौंप दी थी. शिवकुमार तभी से तेलंगाना के लिए जुट गए थे.

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तभी से प्रयास शुरू कर दिए थे. उनके नेता ग्रामीण इलाकों में जाकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे थे, लेकिन तब किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उनके नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस तरह का जनसमर्थन यहां पर पाया था, तभी यह संकेत मिल चुके थे, कि जनता बीआरएस के शासन से उब चुकी है.

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि पिछले एक साल से पार्टी इसे महसूस कर रही थी, इसलिए हमने पार्टी में कुछ चेंज भी किया. उन्होंने कहा कि जनता बीआरएस से ऊब चुकी थी, उन्होंने एआईएमआईएम का सहारा लिया.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि स्थितियां उनके अनुकूल थीं, उन्हें बस लास्ट मोमेंट में उसे चैनलाइज करना था और उनके कार्यकर्ताओं ने ऐसा कर दिखाया. कर्नाटक से प्रोत्साहित होकर कांग्रेस ने तेलंगाना में भी गारंटी स्कीम का खूब प्रचार किया. उनकी गारंटी योजनाएं कुछ इस तरह से हैं.

महालक्ष्मी योजना - इसमें पार्टी ने हरेक महिला को 2500 रु. प्रति महीना और 500 रु. में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

रायथु भरोसा - तेलंगाना के किसानों को हरेक साल 15 हजार रु. प्रति एकड़ देने का वादा किया गया है. धान की फसल के लिए हरेक साल 500 रु का बोनस और 12 हजार रु. प्रति साल एग्रीकल्चर लेबर को देने का पार्टी ने वादा किया है. राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान कहा था कि वह किसानों को मुफ्त बिजली की गारंटी देंगे.

गृह ज्योति योजना - प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली.

इंदिरम्मा इंदलू - तेलंगाना सेनानियों को कांग्रेस जमीन देगी. घर बनाने के लिए पांच लाख रुपये देने का वादा किया है.

युवा विकासम योजना - इसमें कांग्रेस ने विद्या भरोसा कार्ड और हरेक मंडल में तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल खोलने का वादा किया है.

सीनियर सिटिजनों के लिए पार्टी ने 4 हजार रु. प्रति महीने पेंशन देने की बात कही है.

राजीव आरोग्यश्री के तहत 10 लाख रु का स्वास्थ्य बीमा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम का जानें अपडेट

Last Updated : Dec 3, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.