ETV Bharat / bharat

पोस्टर से Tejashwi की तस्वीर गायब, विवाद पैदा हाेने पर Tej Pratap ने दिया बड़ा बयान - poster controversy in patna

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के एक कार्यक्रम के पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष और छाेटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तस्वीर नदारद है. जिस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. विवाद बढ़ता देख तेज प्रताप ने बड़ा बयान दिया है...

पोस्टर
पोस्टर
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 5:29 PM IST

पटना: बिहार की सियासत में पोस्टर वार पुराना है. लेकिन बिहार में आरजेडी ( RJD ) में खुद लालू परिवार ( Lalu Yadav ) के बीच में ये जंग देखने को अकसर मिलती रही है. ताजा मामला लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) के कार्यक्रम के पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के गायब होने का है.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

रविवार को छात्र राजद (RJD Student Wing) की बैठक आयोजित की गई. इसको लेकर राजधानी पटना में छात्र आरजेडी के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें तेजप्रताप के साथ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर तो है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है. पोस्टर में छात्र आरजेडी ( Student RJD Meeting ) के अध्यक्ष आकाश यादव का भी फोटो दिख रहा है.

तेज प्रताप यादव का बयान

पोस्टर में लिखा गया है कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय बैठक में आप सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष सादर आमंत्रित हैं. पोस्टर में इसके साथ छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तस्वीर भी लगी है.

पूरे मामले पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पोस्टर में कभी मेरी, कभी उनकी तस्वीर नहीं लगती है, तो आप लोग खबर बना देते हैं. लेकिन, सच्चाई ये है कि वो हमारे दिल में हैं, तेजस्वी यादव हमारे अर्जुन हैं और हमारे मुख्यमंत्री वही हैं. पोस्टर में अगर उनकी तस्वीर नहीं लगी तो ये कोई बड़ी बात नहीं है.

जब उनसे पूछा गया कि विरोधी इसे लेकर तंज कस रहे तो उन्होंने कहा कि वो कुछ भी कहें हमको कोई मतलब नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि तेजस्वी यादव हमारे दिल में रहते हैं, वो हमारे अर्जुन हैं और वही हमारे मुख्यमंत्री हैं. उनको लेकर ही हम लगातार मेहनत करते रहते हैं. तेजप्रताप यादव ही छात्र राजद के संगठन के मुख्य कर्ता धर्ता हैं, लेकिन बिहार में राजद पार्टी को मुख्य रूप से तेजस्वी यादव ही देख रहे हैं. ऐसे में पोस्टर में उनको जगह नहीं देने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

पटना: बिहार की सियासत में पोस्टर वार पुराना है. लेकिन बिहार में आरजेडी ( RJD ) में खुद लालू परिवार ( Lalu Yadav ) के बीच में ये जंग देखने को अकसर मिलती रही है. ताजा मामला लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) के कार्यक्रम के पोस्टर से नेता प्रतिपक्ष और छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के गायब होने का है.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

रविवार को छात्र राजद (RJD Student Wing) की बैठक आयोजित की गई. इसको लेकर राजधानी पटना में छात्र आरजेडी के पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें तेजप्रताप के साथ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर तो है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है. पोस्टर में छात्र आरजेडी ( Student RJD Meeting ) के अध्यक्ष आकाश यादव का भी फोटो दिख रहा है.

तेज प्रताप यादव का बयान

पोस्टर में लिखा गया है कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय बैठक में आप सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष सादर आमंत्रित हैं. पोस्टर में इसके साथ छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तस्वीर भी लगी है.

पूरे मामले पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पोस्टर में कभी मेरी, कभी उनकी तस्वीर नहीं लगती है, तो आप लोग खबर बना देते हैं. लेकिन, सच्चाई ये है कि वो हमारे दिल में हैं, तेजस्वी यादव हमारे अर्जुन हैं और हमारे मुख्यमंत्री वही हैं. पोस्टर में अगर उनकी तस्वीर नहीं लगी तो ये कोई बड़ी बात नहीं है.

जब उनसे पूछा गया कि विरोधी इसे लेकर तंज कस रहे तो उन्होंने कहा कि वो कुछ भी कहें हमको कोई मतलब नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि तेजस्वी यादव हमारे दिल में रहते हैं, वो हमारे अर्जुन हैं और वही हमारे मुख्यमंत्री हैं. उनको लेकर ही हम लगातार मेहनत करते रहते हैं. तेजप्रताप यादव ही छात्र राजद के संगठन के मुख्य कर्ता धर्ता हैं, लेकिन बिहार में राजद पार्टी को मुख्य रूप से तेजस्वी यादव ही देख रहे हैं. ऐसे में पोस्टर में उनको जगह नहीं देने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.