पटना : आरजेडी नेता जगदानंद सिंह के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर ने सूबे में सियासी पारा को चढ़ा दिया है. अब तक पार्टी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई. लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने सामने आकर इस बात का खंडन किया है. शनिवार को हसनपुर जाने के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए तेज प्रताप से जब जगदानंद सिंह के इस्तीफे के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.
तेज प्रताप ने किया खंडन
तेज प्रताप यादव ने ये साफ कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) अभी भी पार्टी में बने हुए हैं और प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनको लेकर हमने पिताजी लालू प्रसाद यादव से भी बातचीत की थी. जब उनसे पूछा गया कि आप से वो नाराज हैं तो उन्होंने इसके जबाव में कहा कि मैं क्या हूं कि हमसे नाराजगी होगी. जगदानंद सिंह को कोई नाराजगी नहीं है.
-
जगदानंद सिंह ने कहां इस्तीफा दिया है? हमारी कल पिताजी से भी बात हुई है और उन्होंने इस बात का खंडन किया है। हम क्या हैं कि वे हमसे नाराजगी जाहिर करेंगे? वे पार्टी के साथ बने हुए हैं: RJD नेता तेज प्रताप यादव pic.twitter.com/9iLbA6BIuZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जगदानंद सिंह ने कहां इस्तीफा दिया है? हमारी कल पिताजी से भी बात हुई है और उन्होंने इस बात का खंडन किया है। हम क्या हैं कि वे हमसे नाराजगी जाहिर करेंगे? वे पार्टी के साथ बने हुए हैं: RJD नेता तेज प्रताप यादव pic.twitter.com/9iLbA6BIuZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2021जगदानंद सिंह ने कहां इस्तीफा दिया है? हमारी कल पिताजी से भी बात हुई है और उन्होंने इस बात का खंडन किया है। हम क्या हैं कि वे हमसे नाराजगी जाहिर करेंगे? वे पार्टी के साथ बने हुए हैं: RJD नेता तेज प्रताप यादव pic.twitter.com/9iLbA6BIuZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2021
उन्होंने कहा, जगदानंद सिंह ने कहां इस्तीफा दिया है? हमारी कल पिताजी से भी बात हुई है और उन्होंने इस बात का खंडन किया है. हम क्या हैं कि वे हमसे नाराजगी जाहिर करेंगे? वे पार्टी के साथ बने हुए हैं.
महागठबंधन पर साधी चुप्पी
तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि युवा हैं, यात्रा पर निकले हैं तो अच्छी बात है. हालांकि चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल कराने के सवाल को वे टाल गये.
पढे़ं : बिहार : बिजनेसमैन बने तेज प्रताप यादव, 'LR' नाम से बाजार में उतारे कई देसी प्रोडक्ट
बता दें, इस्तीफे की खबरें आते ही जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा था कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. दूसरी पार्टियों के बारे में फिलहाल मैं कुछ नहीं बोल सकता. वहीं बीजेपी ने कहा था कि आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं है.