ETV Bharat / bharat

बिहार : बिजनेसमैन बने तेज प्रताप यादव, 'LR' नाम से बाजार में उतारे कई देसी प्रोडक्ट

तेज प्रताप यादव ने बाजार में कई देसी प्रोडक्ट उतारे हैं. सभी प्रोडक्‍ट्स की ब्रांडिंग LR के नाम से की जा रही है. लालू के बेटे ने खुद बताया कि वे कौन-कौन सा प्रोडक्ट बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 1:25 PM IST

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बिजनेसमैन बन गए हैं. राजनीति, भक्ति के साथ अब तेज प्रताप ने बिजनेस में भी कदम रख बाजार में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर अगरबत्ती ( Incense Stick and Beauty Products ) तक बेच रहे हैं.

LR नाम से ब्रांडिंग

बाजार में आ रहे उनके इन प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग LR नाम से हो रही है, LR मतलब लालू-राबड़ी.

देखें वीडियो

तेज प्रताप ने जो भी प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे हैं, उसकी खासियत ये है कि उसे हर्बल रूप से तैयार किया गया है. तेज प्रताप का दावा है कि सभी प्रोडक्ट्स नेचुरल तरीके से तैयार किया जा रहा है. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हर्बल तरीके से तैयार प्रोडक्ट्स

वायरल वीडियो में तेज प्रताप के अलावा छोटका लालू (कृष्णा यादव) भी हैं. दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसी वीडियो में तेज प्रताप दावा करते हैं कि सभी प्रोडक्ट्स नेचुरल है. इसका साइड इफेक्ट नहीं है. लालू के अंदाज में बोलने वाले कृष्णा यादव ने बताया कि LR के नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ अगरबत्ती भी बनाई गई है, जो अब बाजार में सबके लिए उपलब्ध है. इसके अलावे जल्द ही साबुन भी बाजार में उतारा जाएगा, जिसे हर्बल तरीके से बनाया जा रहा है. इस अगरबत्ती में स्टिक बांस की बजाय नारियल के पत्तों से निकाली तिलियों से तैयार की जाती हैं.

LR राधा कृष्णा अगरबत्ती के शोरूम में अगरबत्ती के कई ब्रांड हैं. शोरूम के मैनेजर ने बताया कि मंदिरों से फूलों को एकत्रित किया जाता है और ये अगरबत्ती उसी से बनती है. यह मंदिरों में देवताओं पर चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके बनाई जाती हैं.

लालू खटाल में बनी फैक्ट्री

लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दानापुर के पास लालू खटाल में इसकी फैक्ट्री बनाई है और खटाल के बगल में ही इसका शोरूम बनाया गया है. लालू खटाल का मतलब लालू की गौशाला से है. वहां बड़ी संख्या में लालू प्रसाद गाय और भैंस रखा करते हैं. सत्ता में रहने के दौरान मुख्यमंत्री आवास में भी लालू प्रसाद का खटाल था. अब इसी में अगरबत्तियां बनती हैं और शो रूम से बेची जाती हैं.

पढ़ें : तेज प्रताप यादव के 'आजादी पत्र' में 6 गलतियां, हो रहा वायरल

हालांकि तेजप्रताप यादव शो रूम में हमेशा नहीं बैठते, कभी-कभी आते हैं, लेकिन यहां लगे सीसीटीवी कैमरे से वे हमेशा मोबाइल के जरिए निगरानी करते रहते हैं. शोरूम में कौन आया, कौन गया इस सब की जानकारी उन्हें खूब रहती है. शोरूम में अगरबत्ती के साथ राधे कृष्ण की फोटो शहीद गौ माता की भी चित्र के साथ राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन जो राजद का चुनाव चिन्ह भी रखा हुआ है.

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बिजनेसमैन बन गए हैं. राजनीति, भक्ति के साथ अब तेज प्रताप ने बिजनेस में भी कदम रख बाजार में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर अगरबत्ती ( Incense Stick and Beauty Products ) तक बेच रहे हैं.

LR नाम से ब्रांडिंग

बाजार में आ रहे उनके इन प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग LR नाम से हो रही है, LR मतलब लालू-राबड़ी.

देखें वीडियो

तेज प्रताप ने जो भी प्रोडक्ट्स बाजार में उतारे हैं, उसकी खासियत ये है कि उसे हर्बल रूप से तैयार किया गया है. तेज प्रताप का दावा है कि सभी प्रोडक्ट्स नेचुरल तरीके से तैयार किया जा रहा है. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हर्बल तरीके से तैयार प्रोडक्ट्स

वायरल वीडियो में तेज प्रताप के अलावा छोटका लालू (कृष्णा यादव) भी हैं. दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसी वीडियो में तेज प्रताप दावा करते हैं कि सभी प्रोडक्ट्स नेचुरल है. इसका साइड इफेक्ट नहीं है. लालू के अंदाज में बोलने वाले कृष्णा यादव ने बताया कि LR के नाम से ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ अगरबत्ती भी बनाई गई है, जो अब बाजार में सबके लिए उपलब्ध है. इसके अलावे जल्द ही साबुन भी बाजार में उतारा जाएगा, जिसे हर्बल तरीके से बनाया जा रहा है. इस अगरबत्ती में स्टिक बांस की बजाय नारियल के पत्तों से निकाली तिलियों से तैयार की जाती हैं.

LR राधा कृष्णा अगरबत्ती के शोरूम में अगरबत्ती के कई ब्रांड हैं. शोरूम के मैनेजर ने बताया कि मंदिरों से फूलों को एकत्रित किया जाता है और ये अगरबत्ती उसी से बनती है. यह मंदिरों में देवताओं पर चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके बनाई जाती हैं.

लालू खटाल में बनी फैक्ट्री

लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दानापुर के पास लालू खटाल में इसकी फैक्ट्री बनाई है और खटाल के बगल में ही इसका शोरूम बनाया गया है. लालू खटाल का मतलब लालू की गौशाला से है. वहां बड़ी संख्या में लालू प्रसाद गाय और भैंस रखा करते हैं. सत्ता में रहने के दौरान मुख्यमंत्री आवास में भी लालू प्रसाद का खटाल था. अब इसी में अगरबत्तियां बनती हैं और शो रूम से बेची जाती हैं.

पढ़ें : तेज प्रताप यादव के 'आजादी पत्र' में 6 गलतियां, हो रहा वायरल

हालांकि तेजप्रताप यादव शो रूम में हमेशा नहीं बैठते, कभी-कभी आते हैं, लेकिन यहां लगे सीसीटीवी कैमरे से वे हमेशा मोबाइल के जरिए निगरानी करते रहते हैं. शोरूम में कौन आया, कौन गया इस सब की जानकारी उन्हें खूब रहती है. शोरूम में अगरबत्ती के साथ राधे कृष्ण की फोटो शहीद गौ माता की भी चित्र के साथ राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन जो राजद का चुनाव चिन्ह भी रखा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.