नई दिल्ली: एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ ने 2002 के गुजरात दंगा मामले में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कुछ उच्च अधिकारियों को फंसाने के लिए दस्तावेजों के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ के एक मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष मंगलवार को इस मामले काे पेश किया गया.
इस महीने की शुरुआत में गुजरात हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका पर एसआईटी से जवाब मांगा था और मामले को 19 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
सुप्रीम कोर्ट में उसने अपनी जमानत याचिका पर तेजी से सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि जमानत के मामलों की सुनवाई तेजी से होनी चाहिए और फिर भी हाईकोर्ट ने डेढ़ महीने बाद की तारीख दी है. 22 अगस्त को जस्टिस यूयू ललित के नेतृत्व वाली बेंच सुनवाई करेगी.