ETV Bharat / bharat

पीलीभीत में गैंगरेप के बाद किशोरी को जिंदा जलाया, लखनऊ में इलाज के दौरान मौत - teenager burnt after gangrape in Pilibhit

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गैंगरेप के बाद जिंदा जलाई गई किशोरी की 12 दिन संघर्ष करने के बाद मौत हो गई. लखनऊ के अस्पताल में किशोरी की इलाज के दौरान मौत हुई है.

Etv Bharat
पीलीभीत में गैंगरेप के बाद किशोरी को जिंदा जलाया
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:01 AM IST

पीलीभीत: माधोटांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी 7 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई थी. 10 सितंबर को किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें किशोरी ने गांव के ही रहने वाले दो आरोपियों पर गैंगरेप करने और जिंदा जलाने का आरोप लगाया था.

मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बता दें कि 11 सितंबर को किशोरी को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया था. लखनऊ के अस्पताल में किशोरी की सोमवार को सुबह करीब 3 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें- संतकबीर नगर में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने युवती के साथ किया रेप, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

फिलहाल घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. किशोरी की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल हो गया है. परिजन किशोरी का शव लेकर पैतृक गांव गए हैं और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- देवरिया में 80 साल पुराना मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

पीलीभीत: माधोटांडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी 7 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई थी. 10 सितंबर को किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें किशोरी ने गांव के ही रहने वाले दो आरोपियों पर गैंगरेप करने और जिंदा जलाने का आरोप लगाया था.

मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बता दें कि 11 सितंबर को किशोरी को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया था. लखनऊ के अस्पताल में किशोरी की सोमवार को सुबह करीब 3 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें- संतकबीर नगर में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने युवती के साथ किया रेप, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

फिलहाल घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. किशोरी की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल हो गया है. परिजन किशोरी का शव लेकर पैतृक गांव गए हैं और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें- देवरिया में 80 साल पुराना मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.