ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया कंपनियों की बढ़ती दखलंदाजी लोकतंत्र के लिए खतरा : राजीव चंद्रशेखर

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 6:28 PM IST

इंटरनेट से जुड़ी अमेरिका की छह बड़ी टेक कंपनियों का प्रभाव जिस कदर बढ़ा है उसे लेकर राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने चिंता जताई है. उन्होंने भारत का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की वकालत की. हाल में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट प्रतिबंधित करने, सोशल मीडिया की गोपनीयता नीतियों में बदलाव से जुड़े मुद्दों पर भी उन्होंने ईटीवी भारत के उप समाचार संपादक कृष्णानंद त्रिपाठी से खास बातचीत की. जानिए राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा.

राजीव चंद्रशेखर
राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बिना उनका पक्ष जाने प्रतिबंधित करने के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के फैसले को लेकर राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया दिग्गजों की इस तरह की पकड़ लोकतंत्र के लिए खतरा है.

'ईटीवी भारत' से विशेष बातचीत में राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छह बड़े अमेरिकी दिग्गजों ने इंटरनेट के वर्चस्व को लेकर जो स्थितियां पैदा की हैं उन चुनौतियाें से निपटने के लिए भारत को सूचना प्रौद्योगिकी कानून में बदलाव, स्वतंत्र नियामक संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की जरूरत है.

राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर बैठे शख्स का अकाउंट इस तरह से प्रतिबंधित करने की घटना यह सोचने को मजबूर करती है कि हम सभी बड़ी तकनीक को विनियमित करने के मुद्दे को कैसे देखते हैं.

उन्होंने कहा कि 'मेरे जैसे लोग वर्षों से यह तर्क दे रहे हैं कि इन प्लेटफार्मों के पास जो शक्तियां हैं उन्हें कोई नियंत्रित नहीं कर पा रहा है. यह शक्ति जो कुछ अरबपतियों के हाथों में केंद्रित है इसका दुरुपयोग लोगों की विचारधाराओं और एजेंडे के लिए किया जा सकता है.'

भाजपा सदस्य चंद्रशेखर जो केंद्र सरकार में भी शामिल हैं, ने कहा कि उच्च तकनीक कंपनियों ने जो खतरा पैदा किया है सभी को इसके बारे में सजग होने का समय है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्विवटर अकाउंट प्रतिबंधित करना चाहिए था या नहीं ये अलग मसला है. लेकिन ऐसा करने से पहले किसी भी नियामक संस्था द्वारा किसी भी कानूनी दिशा के बिना उन्हें सफाई देने का मौका न दिया जाना ये बताता है कि ये प्लेटफार्म किस कदर शक्तिशाली हैं.' कंपनियों पर असीमित शक्ति का दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र के लिए ये चिंता का कारण होना चाहिए.

सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर, फेसबुक, गूगल, अमेजॉन और अन्य प्लेटफार्मों की जवाबदेही तय करने को लेकर जुलाई 2019 में राज्यसभा में अध्यादेश की मांग करने वाले चंद्रशेखर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जैसे प्रभावशाली व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है तो न जाने कितने ऐसे लोग होंगे जिनका बिना किसी गलती के अकाउंट प्रतिबंधित किया गया होगा.

उन्होंने कहा कि इन बड़ी अमेरिकी कंपनियों का आचरण संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के तहत आता है जो अभिव्यक्ति का आजादी पर प्रतिबंध लगाना है. हालांकि, उनका कहना है कि ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित करने से ट्विटर ने भी पल्ला झाड़ लिया है. ट्रंप के मामले में उन्होंने अंदेशा जताया कि अदालत के हस्तक्षेप के बाद ऐसा किया गया होगा. साथ ही कहा कि अमेरिका में जो कुछ भी हुआ उस पर नागरिकों को चर्चा जरूर करनी चाहिए.

भारत को उठाने चाहिए कदम

पिछले 8-10 वर्षों से सोशल मीडिया दिग्गजों की जवाबदेही तय करने के लिए काम कर रहे कानून के जानकार का कहना है कि अन्य देश को देखने के बजाय भारत को इन प्लेटफार्मों को विनियमित करने का नेतृत्व करना चाहिए. भारत में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79 का जिक्र करते हुए कहा कि इन प्लेटफार्मों की जवाबदेही तय करने के साथ हमें डेटा सुरक्षा कानून लाने की भी आवश्यकता है.

राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि भारत में 800 मिलियन लोग इंटरनेट से जुड़े हैं. ऐसे में ये छह-सात तकनीकी दिग्गज ये तय नहीं कर सकते कि कौन भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा, कौन नहीं. शीर्ष अदालत भी ये मान चुकी है कि सभी को 'निजता' का मौलिक अधिकार है. कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'निजता का अधिकार और स्वतंत्र भाषण का अधिकार मौलिक अधिकार हैं और बड़ी तकनीक उनका उल्लंघन नहीं कर सकती.'

पढ़ें- ट्रंप के ट्विटर हैंडल पर प्रतिबंध 'जायज' लेकिन 'खतरनाक' : जैक डोर्सी

फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलाव से जुड़े हालिया विवाद पर उनका कहना है कि ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है. गोपनीयता का मूल सिद्धांत यह है कि एक प्लेटफॉर्म को केवल उतना ही डेटा उपयोग करना चाहिए, जितना किसी सेवा को देने और सेवा का उपयोग करने के बाद उसे हटाने की आवश्यकता होती है.

नई दिल्ली : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बिना उनका पक्ष जाने प्रतिबंधित करने के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के फैसले को लेकर राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया दिग्गजों की इस तरह की पकड़ लोकतंत्र के लिए खतरा है.

'ईटीवी भारत' से विशेष बातचीत में राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि छह बड़े अमेरिकी दिग्गजों ने इंटरनेट के वर्चस्व को लेकर जो स्थितियां पैदा की हैं उन चुनौतियाें से निपटने के लिए भारत को सूचना प्रौद्योगिकी कानून में बदलाव, स्वतंत्र नियामक संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की जरूरत है.

राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर बैठे शख्स का अकाउंट इस तरह से प्रतिबंधित करने की घटना यह सोचने को मजबूर करती है कि हम सभी बड़ी तकनीक को विनियमित करने के मुद्दे को कैसे देखते हैं.

उन्होंने कहा कि 'मेरे जैसे लोग वर्षों से यह तर्क दे रहे हैं कि इन प्लेटफार्मों के पास जो शक्तियां हैं उन्हें कोई नियंत्रित नहीं कर पा रहा है. यह शक्ति जो कुछ अरबपतियों के हाथों में केंद्रित है इसका दुरुपयोग लोगों की विचारधाराओं और एजेंडे के लिए किया जा सकता है.'

भाजपा सदस्य चंद्रशेखर जो केंद्र सरकार में भी शामिल हैं, ने कहा कि उच्च तकनीक कंपनियों ने जो खतरा पैदा किया है सभी को इसके बारे में सजग होने का समय है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्विवटर अकाउंट प्रतिबंधित करना चाहिए था या नहीं ये अलग मसला है. लेकिन ऐसा करने से पहले किसी भी नियामक संस्था द्वारा किसी भी कानूनी दिशा के बिना उन्हें सफाई देने का मौका न दिया जाना ये बताता है कि ये प्लेटफार्म किस कदर शक्तिशाली हैं.' कंपनियों पर असीमित शक्ति का दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र के लिए ये चिंता का कारण होना चाहिए.

सोशल मीडिया दिग्गज ट्विटर, फेसबुक, गूगल, अमेजॉन और अन्य प्लेटफार्मों की जवाबदेही तय करने को लेकर जुलाई 2019 में राज्यसभा में अध्यादेश की मांग करने वाले चंद्रशेखर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जैसे प्रभावशाली व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है तो न जाने कितने ऐसे लोग होंगे जिनका बिना किसी गलती के अकाउंट प्रतिबंधित किया गया होगा.

उन्होंने कहा कि इन बड़ी अमेरिकी कंपनियों का आचरण संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के तहत आता है जो अभिव्यक्ति का आजादी पर प्रतिबंध लगाना है. हालांकि, उनका कहना है कि ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित करने से ट्विटर ने भी पल्ला झाड़ लिया है. ट्रंप के मामले में उन्होंने अंदेशा जताया कि अदालत के हस्तक्षेप के बाद ऐसा किया गया होगा. साथ ही कहा कि अमेरिका में जो कुछ भी हुआ उस पर नागरिकों को चर्चा जरूर करनी चाहिए.

भारत को उठाने चाहिए कदम

पिछले 8-10 वर्षों से सोशल मीडिया दिग्गजों की जवाबदेही तय करने के लिए काम कर रहे कानून के जानकार का कहना है कि अन्य देश को देखने के बजाय भारत को इन प्लेटफार्मों को विनियमित करने का नेतृत्व करना चाहिए. भारत में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79 का जिक्र करते हुए कहा कि इन प्लेटफार्मों की जवाबदेही तय करने के साथ हमें डेटा सुरक्षा कानून लाने की भी आवश्यकता है.

राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि भारत में 800 मिलियन लोग इंटरनेट से जुड़े हैं. ऐसे में ये छह-सात तकनीकी दिग्गज ये तय नहीं कर सकते कि कौन भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा, कौन नहीं. शीर्ष अदालत भी ये मान चुकी है कि सभी को 'निजता' का मौलिक अधिकार है. कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'निजता का अधिकार और स्वतंत्र भाषण का अधिकार मौलिक अधिकार हैं और बड़ी तकनीक उनका उल्लंघन नहीं कर सकती.'

पढ़ें- ट्रंप के ट्विटर हैंडल पर प्रतिबंध 'जायज' लेकिन 'खतरनाक' : जैक डोर्सी

फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की गोपनीयता नीति में प्रस्तावित बदलाव से जुड़े हालिया विवाद पर उनका कहना है कि ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है. गोपनीयता का मूल सिद्धांत यह है कि एक प्लेटफॉर्म को केवल उतना ही डेटा उपयोग करना चाहिए, जितना किसी सेवा को देने और सेवा का उपयोग करने के बाद उसे हटाने की आवश्यकता होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.