ETV Bharat / bharat

टिहरी डैम का निरीक्षण करने उत्तराखंड पहुंची 30 सांसदों की टीम - team of 30 MPs reached Uttarakhand

30 सांसदों की एक टीम आज टिहरी डैम का निरीक्षण करने के लिए नई टिहरी पहुंची. इस टीम का नेतृत्व c के चेयरमैन पर्वत भाई पटेल ने किया. ये टीम 3 दिनों तक उत्तराखंड में रहेगी.

Tehri Dam of Uttarakhand
टिहरी डैम का निरीक्षण करने उत्तराखंड पहुंची 30 सांसदों की टीम
author img

By

Published : May 8, 2023, 2:59 PM IST

Updated : May 8, 2023, 3:13 PM IST

टिहरी डैम का निरीक्षण करने उत्तराखंड पहुंची 30 सांसदों की टीम

टिहरी: एशिया महाद्वीप के जाने माने टिहरी डैम का निरीक्षण करने के लिए आज तीस सांसदों टिहरी पहुंची. सांसदों की टीम का नेतृत्व c पर्वत भाई पटेल ने किया. ये केंद्रीय टीम आज सबसे पहले भागीरथी पुरम टीएचडीसी के गेस्ट हाउस पहुंची. जहां टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने सभी सासंदों का स्वागत किया.

उसके बाद अधिशासी निदेशक के साथ ये केंद्रीय टीम टिहरी डैम के पॉवर हाउस को देखने पहुंची. इसके बाद केंद्रीय टीम ने टिहरी डैम का निरीक्षण भी किया.टिहरी डैम का निरीक्षण करने के बाद सासंदों की टीम देहरादून जाएगी. यह टीम उत्तराखंड के तीन दिनों के दौरे पर है. दौरे के बाद ये टीम जल संसाधन पर एक रिपार्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौपेंगी.

पढ़ें- आखिरकार एक साल बाद कर्मकार कल्याण बोर्ड हुआ बहाल, सीएम के ऐलान के बाद जल्द जारी होगा आदेश

सांसदों की टीम पहुंचने पर बांध निर्माण परियोजना से प्रभावितों को उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का अवश्य निदान होगा. इस दौरान सांसदों ने कहा इस टीम के निरीक्षण करने का उद्देश्य यह है कि किस तरह से गंगा की अविरल धारा शुद्ध रूप से गंगोत्री से टिहरी डैम होते हुए हरिद्वार तक कैसे पहुंच रही है. यहां का पुनर्वास किस तरह से किया गया है, क्योंकि, उत्तराखंड में अन्य जगहों पर भी बांध बनाने की योजनाएं बनाई गई हैं. उन बांधों में किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो उसको लेकर टिहरी झील का निरीक्षण सांसदों द्वारा किया जा रहा है. जिससे अन्य डैम को बनाते समय स्थानीय लोगों को कोई नुकसान ना हो और सही तरीके से उनका पुनर्वास किया जाए.

टिहरी डैम का निरीक्षण करने उत्तराखंड पहुंची 30 सांसदों की टीम

टिहरी: एशिया महाद्वीप के जाने माने टिहरी डैम का निरीक्षण करने के लिए आज तीस सांसदों टिहरी पहुंची. सांसदों की टीम का नेतृत्व c पर्वत भाई पटेल ने किया. ये केंद्रीय टीम आज सबसे पहले भागीरथी पुरम टीएचडीसी के गेस्ट हाउस पहुंची. जहां टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने सभी सासंदों का स्वागत किया.

उसके बाद अधिशासी निदेशक के साथ ये केंद्रीय टीम टिहरी डैम के पॉवर हाउस को देखने पहुंची. इसके बाद केंद्रीय टीम ने टिहरी डैम का निरीक्षण भी किया.टिहरी डैम का निरीक्षण करने के बाद सासंदों की टीम देहरादून जाएगी. यह टीम उत्तराखंड के तीन दिनों के दौरे पर है. दौरे के बाद ये टीम जल संसाधन पर एक रिपार्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौपेंगी.

पढ़ें- आखिरकार एक साल बाद कर्मकार कल्याण बोर्ड हुआ बहाल, सीएम के ऐलान के बाद जल्द जारी होगा आदेश

सांसदों की टीम पहुंचने पर बांध निर्माण परियोजना से प्रभावितों को उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का अवश्य निदान होगा. इस दौरान सांसदों ने कहा इस टीम के निरीक्षण करने का उद्देश्य यह है कि किस तरह से गंगा की अविरल धारा शुद्ध रूप से गंगोत्री से टिहरी डैम होते हुए हरिद्वार तक कैसे पहुंच रही है. यहां का पुनर्वास किस तरह से किया गया है, क्योंकि, उत्तराखंड में अन्य जगहों पर भी बांध बनाने की योजनाएं बनाई गई हैं. उन बांधों में किसी भी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो उसको लेकर टिहरी झील का निरीक्षण सांसदों द्वारा किया जा रहा है. जिससे अन्य डैम को बनाते समय स्थानीय लोगों को कोई नुकसान ना हो और सही तरीके से उनका पुनर्वास किया जाए.

Last Updated : May 8, 2023, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.