ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir News : धार्मिक नारा लिखने पर छात्र की पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, निलंबित - writing religious slogan on classroom board

जम्मू कश्मीर में स्कूल के कक्षा बोर्ड पर एक छात्र के द्वारा धार्मिक नारा लिखे जाने के बाद उसे शारीरिक दंड देने के मामले में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Teacher arrested for beating student
छात्र की पिटाई करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 6:00 PM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में कक्षा के बोर्ड पर धार्मिक नारा लिखने पर 10वीं कक्षा के एक छात्र को शारीरिक दंड देने के आरोप में एक सरकारी स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बनी) के प्रधानाचार्य पर भी किशोर छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप है और वह फरार है. उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने उस घटना की जांच के लिए तीन-सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसके बाद शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने कहा कि 25 अगस्त को कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को स्कूल के शिक्षक फारूक अहमद और स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद हाफिज ने पीटा था.

किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाने बनी में मामला दर्ज किया गया और स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने स्कूल परिसर का दौरा किया और शिक्षक को पकड़ लिया.

बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार के तौर पर पहुंचने के लिए शिक्षा विभाग के एक व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ व्याख्याता जहूर अहमद भट को तैनाती के स्थान श्रीनगर से हटा दिए जाने के साथ ही उन्हें निदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय, जम्मू से संबद्ध किया गया है. आदेश के अनुसार, उनके आचरण की गहन जांच करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें - Watch Video: शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, रिपोर्ट दर्ज

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में कक्षा के बोर्ड पर धार्मिक नारा लिखने पर 10वीं कक्षा के एक छात्र को शारीरिक दंड देने के आरोप में एक सरकारी स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बनी) के प्रधानाचार्य पर भी किशोर छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप है और वह फरार है. उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने उस घटना की जांच के लिए तीन-सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसके बाद शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने कहा कि 25 अगस्त को कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को स्कूल के शिक्षक फारूक अहमद और स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद हाफिज ने पीटा था.

किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाने बनी में मामला दर्ज किया गया और स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने स्कूल परिसर का दौरा किया और शिक्षक को पकड़ लिया.

बता दें कि इससे पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार के तौर पर पहुंचने के लिए शिक्षा विभाग के एक व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ व्याख्याता जहूर अहमद भट को तैनाती के स्थान श्रीनगर से हटा दिए जाने के साथ ही उन्हें निदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय, जम्मू से संबद्ध किया गया है. आदेश के अनुसार, उनके आचरण की गहन जांच करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें - Watch Video: शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, रिपोर्ट दर्ज

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.