ETV Bharat / bharat

केरल : कोविड फंड में दान के लिए बेची बकरी, सीएम के कार्यक्रम में बनीं VVIP अतिथि - केरल मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह

केरल मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की वीवीआईपी पास के साथ 61 वर्षीया सुबैदा विशेष अतिथि के रूप में शरीक हुईं. सुबैदा कोल्लम की निवासी हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री के कोरोना फंड में दान के लिए अपनी बकरियां बेच डाली थीं.

केरल सीएम के समारोह की VVIP अतिथि
केरल सीएम के समारोह की VVIP अतिथि
author img

By

Published : May 21, 2021, 2:32 PM IST

Updated : May 21, 2021, 3:56 PM IST

तिरुवनंतपुरमः केरल मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की वीवीआईपी पास के साथ विशेष अतिथि के रूप में 61 वर्षीया सुबैदा विशेष अतिथि के रूप में शरीक हुईं. सुबैदा कोल्लम की निवासी हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री के कोरोना फंड में दान के लिए अपनी बकरियां बेच डाली थीं.

बता दें कि सुबैदा की चाय की दुकान है और उन्होंने पिछले साल अपनी बकरियां बेचकर कोविड-19 मदद के तौर पर सीएमडीआरएफ में पांच हजार रुपये का दान किया था.

सुबैदा ने बताया कि उन्हें 3 दिन पहले जिला प्रशासन का फोन आया जिन्होंने पिनराई विजयन सरकार के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी अतिथि के रूप में शामिल होने का न्यौता दिया.

पढ़ेंः कलकत्ता HC ने TMC के 4 नेताओं को दी अंतरिम जमानत, रहेंगे हाउस अरेस्ट

हालांकि, महामारी के कारण शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सादगी से हुआ जिसमें करीब 400 व्यक्ति शामिल हुए. जिनमें से एक सुबैदा थी जिन्हें समारोह में शरीक होने की बेहद खुशी थी.

उन्होंने कहा कि इस समारोह की जितनी खुशी थी उतनी ही निराशा हुई कि वह मुख्यमंत्री विजयन को देख तक नहीं सकीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता की आशाओं पर नई सरकार खरा उतरेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर संभव हो सकेगा तो वह भविष्य में भी आर्थिक सहायता करती रहेंगी.

वहीं, सरकार की ओर से कन्नूर के एक बीड़ी मजदूर जनार्दन को भी समारोह में शरीक होने का न्यौता मिला था. जनार्दन ने कोविड फंड के लिए अपनी जीवन पूंजी तक दे डाली थी. उन्होंने लगभग 2 लाख रुपये सीएमडीआरएफ को दान किया था.

तिरुवनंतपुरमः केरल मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की वीवीआईपी पास के साथ विशेष अतिथि के रूप में 61 वर्षीया सुबैदा विशेष अतिथि के रूप में शरीक हुईं. सुबैदा कोल्लम की निवासी हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री के कोरोना फंड में दान के लिए अपनी बकरियां बेच डाली थीं.

बता दें कि सुबैदा की चाय की दुकान है और उन्होंने पिछले साल अपनी बकरियां बेचकर कोविड-19 मदद के तौर पर सीएमडीआरएफ में पांच हजार रुपये का दान किया था.

सुबैदा ने बताया कि उन्हें 3 दिन पहले जिला प्रशासन का फोन आया जिन्होंने पिनराई विजयन सरकार के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी अतिथि के रूप में शामिल होने का न्यौता दिया.

पढ़ेंः कलकत्ता HC ने TMC के 4 नेताओं को दी अंतरिम जमानत, रहेंगे हाउस अरेस्ट

हालांकि, महामारी के कारण शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सादगी से हुआ जिसमें करीब 400 व्यक्ति शामिल हुए. जिनमें से एक सुबैदा थी जिन्हें समारोह में शरीक होने की बेहद खुशी थी.

उन्होंने कहा कि इस समारोह की जितनी खुशी थी उतनी ही निराशा हुई कि वह मुख्यमंत्री विजयन को देख तक नहीं सकीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता की आशाओं पर नई सरकार खरा उतरेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर संभव हो सकेगा तो वह भविष्य में भी आर्थिक सहायता करती रहेंगी.

वहीं, सरकार की ओर से कन्नूर के एक बीड़ी मजदूर जनार्दन को भी समारोह में शरीक होने का न्यौता मिला था. जनार्दन ने कोविड फंड के लिए अपनी जीवन पूंजी तक दे डाली थी. उन्होंने लगभग 2 लाख रुपये सीएमडीआरएफ को दान किया था.

Last Updated : May 21, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.