नई दिल्ली: तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश के नेतृत्व में (TDP) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को दिल्ली के लोधी एस्टेट में भूख हड़ताल की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की रिहाई की मांग करते हुए हाथ में 'मैं सीबीएन के साथ हूं' का पोस्टर लेकर नारे लगाते नजर आए.
आपकों बता दें, तेलुगु देशम पार्टी के समर्थक पूर्व सीएम की गिरफ्तारी के बाद से लगातार उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में कैंडल मार्च और रैलियां निकाली जा रही हैं, तेलुगु देशम पार्टी के नेता और समर्थक आंध्र प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं.
दरअसल, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने जेल में एक दिन की भूख हड़ताल शुरू की है. इस सिलसिले में पार्टी नेताओं का कहना है कि राजमुंदरी सेंट्रल जेल में उनकी 'अवैध' गिरफ्तारी के खिलाफ ये भूख हड़ताल है. (TDP) नेताओं के मुताबिक, नायडू ने सुबह 10 बजे उपवास शुरू किया और शाम 5 बजे तक यह उपवास जारी रहेगा.
तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं ने कहा कि आज महात्मा गांधी की जयंती पर चंद्रबाबू नायडू का उपवास मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के निरंकुश शासन के विरोध में है. नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी भी उनकी अवैध गिरफ्तारी के विरोध में राजमुंदरी में दिन भर के उपवास पर बैठी हैं. उन्होंने (TDP) की महिला नेताओं के साथ शहर के क्वारी सेंटर में 'सत्यमेव जयते' के नारे के साथ भूख हड़ताल शुरू की.
बता दें, 9 सितम्बर 2023 को कौशल विकास घोटाला मामले में तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन.चंद्रबाबू नायडू को CID ने गिरफ्तार कर लिया था. भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद आंध्र प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में राजनीतिक बवाल देखने को मिल रहा है.