नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने उन सभी भारतीय एथलीटों को अल्ट्रोज द गोल्डस्टैंडर्ड (ALTROZ - TheGoldStandard ) ने का एलान किया है, जो टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक जीतने से मामूली रूप से चूक गए थे.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि वह उसे उन सभी भारतीय एथलीटों को अल्ट्रोज - द गोल्डस्टैंडर्ड को प्रदान करने में खुशी हो रही है, जिन्होंने भले ही पदक नहीं जीता हो, लेकिन लाखों दिल जीत लिए और अरबों लोगों को द गोल्ड स्टेंडर्ड (TheGoldStandard) स्थापित करने के लिए प्रेरित किया.
बता दें कि हाल में टोक्यो में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में भारत ने कुल सात मेडल जीते. इसमें एक गोल्ड,दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज शामिल हैं.
जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने देश को एकमात्र गोल्ड मेडल में दिलाया. इसके अलावा मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग और पहलवान रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर मेडल झटके.
वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधु, बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन, कुश्ती में बजरंग पूनिया और पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही.
पढ़ें - ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, Corona Test निगेटिव
इन खिलाड़ियों के मेडल जीतने के बाद इनामों की जमकर बारिश हुई. हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जो चौथे स्थान पर रहकर मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सके. ऐसे ही खिलाड़ियों को लेकर अब टाटा मोटर्स ने यह एलान किया है.