बिलासपुर: युवा वैज्ञानिक तरुण धर दीवान ने बाइक चोरी की समस्या को देखते हुए एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम डिवाइस का अविष्कार किया है. एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम डिवाइस बाइक में फिट करने के बाद एंड्रायड मोबाइल पर एप के माध्यम से कनेक्ट कर दिया जाता है. आपकी इजाजत के बिना अगर कोई भी आप की बाइक को आगे बढ़ाने या लॉक से छेड़छाड़ करने का प्रयास करेगा, तो बाइक में लगा डिवाइस मैसेज भेज कर आपके मोबाइल में अलार्म बजाएगा. इसके अलावा बाइक में भी अलार्म बजाएगा, ताकि आप अलर्ट हो जाएं और अपनी बाइक चोरी होने से बचा लें. डिवाइस को तैयार करने में लगभग 100 रुपए का खर्च आता है.
भारत सरकार ने किया पेटेंट: युवा वैज्ञानिक तरुण धर दीवान अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के पद पर हैं. तरुण धर दीवान ने बताया कि "इस डिवाइस को भारत सरकार के कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट डिवाइस एंड ट्रेडमार्क मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री रिसर्च सेंटर भेजकर पेटेंट कराया है. भारत सरकार के पेटेंट मंत्रालय द्वारा इसे पंजीकृत कर लिया गया है. इस डिवाइस को बाइक स्टैंड के ग्राउंड कांटेक्ट सिस्टम से लगाया जा सकेगा या फिर बाइक के स्विच बोर्ड के नीचे इंटरनल पार्ट पर इसे लगाया जा सकेगा, जिससे चोर इसे चोरी नहीं कर पाएगा."
बाजार में हैं महंगे डिवाइस, इसलिए बनाया: इससे मिलते जुलते डिवाइस बाजार में उपलब्ध हैं. इस पर तरुण ने बताया कि "अभी जो सिस्टम बाजार में है वह अलग से लगाया जाता है, और इसे सीट के नीचे फिट किया जाता है. चोर इसे आसानी से डिस्कनेक्ट कर सकता है, क्योंकि इसका एक तार बैटरी में लगा होता है. चोर बैटरी का तार खींच देगा तो यह सिस्टम काम नहीं करेगा. लेकिन यदि एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम इंटरनल पार्ट में लगा होगा तो चोर इंटरनल पार्ट्स से डिवाइस को अलग नहीं कर पाएगा."
कैसे किया तैयार और क्या है इसकी खासियत: आविष्कारक तरुण धर दीवान के मुताबिक एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम डिवाइस में लॉजिकल स्वीच ऑन ऑफ सिस्टम, एल्गोरिदम मशीन और लुक वायर सिस्टम का उपयोग हुआ है. डिवाइस ऑटोमेटिक अलार्म जनरेटर, एक्सीलरेटिंग सेंसर, आईसी चिप, माइक प्रोसेसर, वाइब्रेशन सेंसर, वायरलेस कम्युनिकेशन, 4 स्विच की मदद से सिस्टम काम करता है. इससे बाइक आगे पीछे करने पर या लेकर जाने की कोशिश करने पर 10 सेकेंड में बाइक से तेज आवाज में अलार्म साउंड निकलेगा. कनेक्टेड मोबाइल में भी बीप की आवाज निकालेगी और मैसेज के माध्यम से बाइक ओनर को पता चल जाएगा.
पब्लिक सेक्टर से टाइअप करने के लिए लिखा पत्र: तरुण धर दीवान सरकारी कर्मचारी हैं. बिना कोई रॉयल्टी लिए आम जनता को उपलब्ध कराने भारत सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि "इसे पब्लिक सेक्टर से टाइअप कर बाइक निर्माता कंपनियों को यह सिस्टम दें, ताकि वह अपनी बाइक में लगाएं. इससे आम जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदी गई बाइक को चोरी होने से बचाया जा सके."
यह भी पढ़ें-
- kanker news: कांकेर में नाबालिग बाइक चोर गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी !
- Manendragarh Chirmiri Bharatpur: बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी पोड़ी थाने से फरार
- Korba live chori : कुसमुंडा में दिनदहाड़े बाइक चोरी, CCTV में चोरी की वारदात कैद
बाजार में हैं महंगे एंटी थेफ्ट डिवाइस: बाजार में 6 से 8 हजार रुपए में एंटी थेफ्ट उपलब्ध हैं. बाजार में चल रहे एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम टू व्हीलर के सीट के नीचे फिट किया जाता है. इसे चोर आसानी से निकाल सकता है. इसी तरह जीपीएस सिस्टम भी होता है, जिसमें सिम और रिचार्ज करना पड़ता है. यह भी वाहन चोरी होने पर लोकेशन देता है. लेकिन इसे भी चोर आसानी से निकाल सकता है. बिलासपुर के सुनील कुमार ने अपनी स्कूटर में लगे एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम का डेमो दिखाया. सेंटर लॉक करने के बाद वैसे ही सिस्टम काम करता है जैसे तरुण धर दीवान ने डिवाइस तैयार किया है, लेकिन बाजार में मिल रहे डिवाइस की कीमत कई गुना ज्यादा है.
4 हजार तक में मिलता है जीपीएस सिस्टम: जीपीएस सिस्टम की बिक्री करने वाले दुकान संचालक कलाम ने बताया कि "कार या बाइक में लगने वाले जीपीएस सिस्टम मोबाइल के माध्यम से लोकेशन देंगे. लेकिन इसमें सिम लगा कर रिचार्ज कराना होता है." दुकान संचालक के मुताबिक यह बाजार में 4 से साढ़े चार हजार रुपए तक में मिलता है. इसे फिट करने के बाद कुल कीमत तकरीबन 5 हजार तक पहुंच जाती है.