ETV Bharat / bharat

Honor Killing in Tarn Taran: प्रेम विवाह करने पर भाइयों ने बहन की बेरहमी से हत्या की - पंजाब में ऑनर किलिंग

पंजाब के तरनतारन जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक लड़की के प्रेम विवाह करने पर परिजनों ने पति के घर से निकालकर उसकी हत्या की दी.

Honor Killing in Tarn Taran
Honor Killing in Tarn Taran
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:56 PM IST

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले में एक नवविवाहिता की उसके परिवार के सदस्यों ने हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 8 बजे नवविवाहिता का भाई व अन्य परिजन घर आए और घर से बाहर निकाल कर नवविवाहिता की खुलेआम हत्या कर दी. मृतक महिला के पति ने कहा कि उन्होंने प्रेम विवाह किया, जिसके बाद लड़की के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसे लगातार धमकी दी जा रही थी.

पीड़ित महिला के पति ने शनिवार को बताया कि उन्होंने लव मैरिज की थी और लड़की के परिजन उसे प्रताड़ित करते थे. जान से मारने की धमकी भी देते थे. पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर पर थी. इसी बीच उसका भाई व अन्य परिजन आए और उसे जबरन घर से बाहर निकालकर धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद नवविवाहिता को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के पति ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सिटी पट्टी थाना के मुख्य अधिकारी एसआई बलजिंदर सिंह ने कहा कि मृतक लड़की के पति परमजीत सिंह के पुत्र राजन जेसन उर्फ ​​बिल्ला के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में एक और ऑनर किलिंग, इस बार लड़की की हत्या

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले में एक नवविवाहिता की उसके परिवार के सदस्यों ने हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 8 बजे नवविवाहिता का भाई व अन्य परिजन घर आए और घर से बाहर निकाल कर नवविवाहिता की खुलेआम हत्या कर दी. मृतक महिला के पति ने कहा कि उन्होंने प्रेम विवाह किया, जिसके बाद लड़की के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसे लगातार धमकी दी जा रही थी.

पीड़ित महिला के पति ने शनिवार को बताया कि उन्होंने लव मैरिज की थी और लड़की के परिजन उसे प्रताड़ित करते थे. जान से मारने की धमकी भी देते थे. पति ने बताया कि उसकी पत्नी घर पर थी. इसी बीच उसका भाई व अन्य परिजन आए और उसे जबरन घर से बाहर निकालकर धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद नवविवाहिता को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के पति ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सिटी पट्टी थाना के मुख्य अधिकारी एसआई बलजिंदर सिंह ने कहा कि मृतक लड़की के पति परमजीत सिंह के पुत्र राजन जेसन उर्फ ​​बिल्ला के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में एक और ऑनर किलिंग, इस बार लड़की की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.