ETV Bharat / bharat

पांच लोगों ने पांच मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर किया विश्वासघात : सिसोदिया - ram mandir land scam

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कथित राम मंदिर ज़मीन घोटाला (Ram Mandir land scam) के मुद्दे पर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी के दो शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आज इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सिसोदिया ने यहां तक कहा कि 5 लोगों ने 5 मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है.

manish
manish
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी मुख्यालय (Aam Aadmi Party Head Quarter) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कथित राम मंदिर जमीन घोटाले (Ram Mandir land scam) को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद सबको भव्य आलीशान राम मंदिर का इंतजार है. मंदिर बनाने की जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) की है. इस ट्रस्ट ने 18 मार्च को 12 हजार 80 वर्ग मीटर जमीन 18.5 करोड़ रुपए में खरीदी, उसका एग्रीमेंट हमारे पास है.



'जमीन खरीदने से नहीं, घोटाले से दिक्कत'
सिसोदिया ने एग्रीमेंट से जुड़े कागजात दिखाते हुए कहा कि जब इसका ट्रांजेक्शन हुआ, तो गवाह बने अनिल मिश्रा, जो ट्रस्ट के सदस्य हैं और ऋषिकेश उपाध्याय जो अयोध्या के मेयर और भाजपा नेता हैं. यह ज़मीन शाम सवा 7 बजे रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से खरीदी गई. सिसोदिया ने कहा कि इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि सबने इसके लिए अपनी हैसियत के हिसाब से ट्रस्ट को चंदे दिए हैं. लेकिन दिक्कत तब हुई, जब इसमें घोटाला सामने आया.

कथित राम मंदिर ज़मीन घोटाला पर आप ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.



'दोनों ट्रांजेक्शन में गवाह हैं भाजपा नेता'
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि 18.5 करोड़ में खरीदे जाने से 5 मिनट पहले 7 बजकर 10 मिनट पर हरीश पाठक (Harish Pathak) और कुसुम पाठक (Kususm Pathak) से यह जमीन केवल दो करोड़ रुपए में खरीदी गई थी. दोनों ही ट्रांजेक्शन में अनिल मिश्रा और हृषिकेश उपाध्याय गवाह हैं. सिसोदिया ने कहा कि 5 लोगों द्वारा 5 मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं के साथ विश्वासघात किया गया है. लेकिन यह पेपर देखने के बाद मेरे दिल से आवाज आ रही थी कि ये पेपर झूठे होने चाहिए, लेकिन दुःख तब हुआ कि ट्रस्ट से जोड़े लोगों ने कहा कि हां हमने यह जमीन खरीदी है.



'मजदूरों, किसानों ने पेट काटकर दिया चंदा'
संजय सिंह ने भी आज फिर इस मुद्दे को लेकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) और भाजपा को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. संजय सिंह ने कहा कि यह मामला सामने आने के बाद भगवान राम में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों को ठेस पहुंची है. मजदूरों और किसानों तक ने पेट काटकर इसके लिए चंदा दिया, लेकिन इसमें घोटाला हो रहा है. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा इनके पक्ष में खड़ी हो गई है, उनका मेयर इसमें शामिल था, भाजपा को बताना चाहिए कि इसमें उन्हें कितना हिस्सा मिला है.

'3.3 करोड़ प्रति मिनट के हिसाब से महंगी हुई जमीन'
चंपत राय (Champat Rai) द्वारा दी गई सफाई का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने जो बात कही है, वो हास्यास्पद है. चंपत राय ने कहा है कि इसका एग्रीमेंट पहले हुआ था, लेकिन कागजात बताते हैं कि यह एग्रीमेंट अभी हो रहा है. इसमें लिखा गया है कि यह सभी भारों-प्रभारों से मुक्त है. उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी 3 करोड़ 30 लाख रुपए प्रति मिनट के हिसाब से जमीन महंगी नहीं होती, जैसा कि इस मामले में हुआ है. ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि क्या आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी, मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पर हम विचार करेंगे.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी मुख्यालय (Aam Aadmi Party Head Quarter) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कथित राम मंदिर जमीन घोटाले (Ram Mandir land scam) को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद सबको भव्य आलीशान राम मंदिर का इंतजार है. मंदिर बनाने की जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) की है. इस ट्रस्ट ने 18 मार्च को 12 हजार 80 वर्ग मीटर जमीन 18.5 करोड़ रुपए में खरीदी, उसका एग्रीमेंट हमारे पास है.



'जमीन खरीदने से नहीं, घोटाले से दिक्कत'
सिसोदिया ने एग्रीमेंट से जुड़े कागजात दिखाते हुए कहा कि जब इसका ट्रांजेक्शन हुआ, तो गवाह बने अनिल मिश्रा, जो ट्रस्ट के सदस्य हैं और ऋषिकेश उपाध्याय जो अयोध्या के मेयर और भाजपा नेता हैं. यह ज़मीन शाम सवा 7 बजे रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी से खरीदी गई. सिसोदिया ने कहा कि इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि सबने इसके लिए अपनी हैसियत के हिसाब से ट्रस्ट को चंदे दिए हैं. लेकिन दिक्कत तब हुई, जब इसमें घोटाला सामने आया.

कथित राम मंदिर ज़मीन घोटाला पर आप ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.



'दोनों ट्रांजेक्शन में गवाह हैं भाजपा नेता'
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि 18.5 करोड़ में खरीदे जाने से 5 मिनट पहले 7 बजकर 10 मिनट पर हरीश पाठक (Harish Pathak) और कुसुम पाठक (Kususm Pathak) से यह जमीन केवल दो करोड़ रुपए में खरीदी गई थी. दोनों ही ट्रांजेक्शन में अनिल मिश्रा और हृषिकेश उपाध्याय गवाह हैं. सिसोदिया ने कहा कि 5 लोगों द्वारा 5 मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं के साथ विश्वासघात किया गया है. लेकिन यह पेपर देखने के बाद मेरे दिल से आवाज आ रही थी कि ये पेपर झूठे होने चाहिए, लेकिन दुःख तब हुआ कि ट्रस्ट से जोड़े लोगों ने कहा कि हां हमने यह जमीन खरीदी है.



'मजदूरों, किसानों ने पेट काटकर दिया चंदा'
संजय सिंह ने भी आज फिर इस मुद्दे को लेकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) और भाजपा को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. संजय सिंह ने कहा कि यह मामला सामने आने के बाद भगवान राम में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों को ठेस पहुंची है. मजदूरों और किसानों तक ने पेट काटकर इसके लिए चंदा दिया, लेकिन इसमें घोटाला हो रहा है. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा इनके पक्ष में खड़ी हो गई है, उनका मेयर इसमें शामिल था, भाजपा को बताना चाहिए कि इसमें उन्हें कितना हिस्सा मिला है.

'3.3 करोड़ प्रति मिनट के हिसाब से महंगी हुई जमीन'
चंपत राय (Champat Rai) द्वारा दी गई सफाई का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने जो बात कही है, वो हास्यास्पद है. चंपत राय ने कहा है कि इसका एग्रीमेंट पहले हुआ था, लेकिन कागजात बताते हैं कि यह एग्रीमेंट अभी हो रहा है. इसमें लिखा गया है कि यह सभी भारों-प्रभारों से मुक्त है. उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी 3 करोड़ 30 लाख रुपए प्रति मिनट के हिसाब से जमीन महंगी नहीं होती, जैसा कि इस मामले में हुआ है. ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि क्या आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी, मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पर हम विचार करेंगे.

Last Updated : Jun 14, 2021, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.