नई दिल्ली : तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन (Tanzanian President Samia Suluhu Hassan) रविवार को राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचीं. एयरपोर्ट पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान हवाई अड्डे पर पारंपरिक लोक नृत्य प्रदर्शन के साथ उनका स्वागत किया गया. इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा है कि सामिया हसन की यात्रा से संबंधों को एक नई गति मिलेगी. सामिया सुलुहू हसन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर भारत का दौरे पर आई हैं. तंजानिया की राष्ट्रपति सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी. राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और उसके बाद एक विस्तृत द्विपक्षीय वार्ता की जाएगी. साथ ही बताया गया कि राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन के सम्मान में राष्ट्रपति द्वारा एक राजकीय भोज का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं दौरे में 10 अक्टूबर को तंजानिया की राष्ट्रपति नई दिल्ली में एक व्यापार और निवेश मंच में भाग लेंगी. वह 11 अक्टूबर को भारत से प्रस्थान करेंगी.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक तंजानिया से राष्ट्रपति की यात्रा 8 साल से अधिक समय के बाद हो रही है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, सामिया सुलुहु हसन की यात्रा भारत और तंजानिया के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेगी. शनिवार को तंजानिया के विदेश और पूर्वी अफ्रीकी सहयोग मंत्री जनवरी यूसुफ मकाम्बा ने कहा था कि तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश अपने रक्षा संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाएंगे. वहीं तंजानिया के विदेश मंत्री ने बताया कि इस यात्रा में हम अपने संबंधों को चार स्तंभों के साथ एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि एक विकास निगम है. दूसरा समुद्री सुरक्षा, तीसरा रक्षा निगम और चौथा व्यापार निवेश. उन्होंने कहा कि हम पिछले कुछ समय से प्रशिक्षण और ज्ञान के आदान-प्रदान के मामले में भारतीय रक्षा क्षेत्र के साथ काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - India, Tanzania partnership: यूसुफ मकाम्बा बोले- तंजानिया, भारत के साथ रक्षा संबंधों को बढ़ाएगा