ETV Bharat / bharat

Tamilnadu Violence : बिहारियों के साथ हिंसा! जांच के लिए तमिलनाडु जाएगी टीम, CM नीतीश ने DGP से की बात - ETV Bharat Bihar

तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. इधर कहा गया है कि अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

cm-nitish Etv Bharat
cm nitish Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 11:12 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना : तमिलनाडु में कथित रूप से बिहार के प्रवासी लोगों की पिटाई के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया (Tamil Nadu Violence) है. इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है. विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद भाजपा विधान मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचा. जहां सीएम नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में प्रतिनिधिमंडल भेजने का आश्वासन नेता प्रतिपक्ष को दिया.

ये भी पढ़ें - Tamil Nadu Violence: 'तमिलनाडु में 12 बिहारी मजदूरों की हत्या', नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बोले तेजस्वी- 'केंद्र से जांच करा लीजिए'

सर्वदलीय टीम भेजने की मांग : इस मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी सहित पांच विधायक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर यह मांग की है कि बिहार से एक सर्वदलीय टीम अधिकारियों के साथ तमिलनाडु भेजा जाए.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर कहा कि अधिकारियों की एक टीम कल भेजी जाय. सीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि जो लोग भी तमिलनाडु से बिहार आना चाहते हैं उन्हें वापस लाया जाएगा.''- विजय सिन्हा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

4 सदस्यीय टीम जाएगी तमिलनाडु : बता दें कि बिहार के चार अधिकारियों की टीम तमिलनाडु जाएगी. कल यानी शनिवार को यह टीम जाएगी, जिसका नेतृत्व IAS बाला मुरुगन डी करेंगे. इस टीम में पी कन्नन और आलोक भी शामिल रहेंगे. यह टीम बिहार के कामगारों से मुलाकात करेगी.

तेजस्वी और विजय सिन्हा में नोकझोंक : बता दें कि तमिलनाडु मामले को लेकर आज विधानसभा में बीजेपी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की नोकझोंक भी हुई है. हालांकि मुख्यमंत्री ने कल ही इस मामले को गंभीरता से लिया था. आज जब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा तो मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पहले ही अपने कक्ष में बुला लिया था और अब टीम भेजने का आदेश भी दे दिया है.

पूरे मामले पर है नजर- बिहार पुलिस : इधर तमिलनाडु मामले पर बिहार पुलिस मुख्यालय का भी बयान सामने आया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा है कि राज्य सरकार से पुलिस संपर्क में है. कुछ लोगों से फोन पर बातचीत भी हुई है. सुरक्षित होने की जानकारी दी गई है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.

चिराग ने गृह मंत्री को लिखा पत्र : इस मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अवगत कराया. चिराग पासवान ने पत्र में लिखा कि ''पिछले 2 दिनों से लगातार सोशल मीडिया एवं समाचार के माध्यम से तमिलनाडु में हो रहे बिहारियों पे अत्याचार की खबरें सामने आ रही है. कई विचलित करने वाली तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. कई बिहारी जो तमिलनाडु में रह रहे हैं उन्होंने मुझसे संपर्क कर इन खबरों को सच बताया, परंतु तमिलनाडु का स्थानीय प्रशासन इन खबरों को भ्रामक बता रहा है.''

देखें रिपोर्ट

पटना : तमिलनाडु में कथित रूप से बिहार के प्रवासी लोगों की पिटाई के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया (Tamil Nadu Violence) है. इसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है. विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद भाजपा विधान मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचा. जहां सीएम नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में प्रतिनिधिमंडल भेजने का आश्वासन नेता प्रतिपक्ष को दिया.

ये भी पढ़ें - Tamil Nadu Violence: 'तमिलनाडु में 12 बिहारी मजदूरों की हत्या', नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बोले तेजस्वी- 'केंद्र से जांच करा लीजिए'

सर्वदलीय टीम भेजने की मांग : इस मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी सहित पांच विधायक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर यह मांग की है कि बिहार से एक सर्वदलीय टीम अधिकारियों के साथ तमिलनाडु भेजा जाए.

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर कहा कि अधिकारियों की एक टीम कल भेजी जाय. सीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि जो लोग भी तमिलनाडु से बिहार आना चाहते हैं उन्हें वापस लाया जाएगा.''- विजय सिन्हा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

4 सदस्यीय टीम जाएगी तमिलनाडु : बता दें कि बिहार के चार अधिकारियों की टीम तमिलनाडु जाएगी. कल यानी शनिवार को यह टीम जाएगी, जिसका नेतृत्व IAS बाला मुरुगन डी करेंगे. इस टीम में पी कन्नन और आलोक भी शामिल रहेंगे. यह टीम बिहार के कामगारों से मुलाकात करेगी.

तेजस्वी और विजय सिन्हा में नोकझोंक : बता दें कि तमिलनाडु मामले को लेकर आज विधानसभा में बीजेपी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की नोकझोंक भी हुई है. हालांकि मुख्यमंत्री ने कल ही इस मामले को गंभीरता से लिया था. आज जब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा तो मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पहले ही अपने कक्ष में बुला लिया था और अब टीम भेजने का आदेश भी दे दिया है.

पूरे मामले पर है नजर- बिहार पुलिस : इधर तमिलनाडु मामले पर बिहार पुलिस मुख्यालय का भी बयान सामने आया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा है कि राज्य सरकार से पुलिस संपर्क में है. कुछ लोगों से फोन पर बातचीत भी हुई है. सुरक्षित होने की जानकारी दी गई है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.

चिराग ने गृह मंत्री को लिखा पत्र : इस मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अवगत कराया. चिराग पासवान ने पत्र में लिखा कि ''पिछले 2 दिनों से लगातार सोशल मीडिया एवं समाचार के माध्यम से तमिलनाडु में हो रहे बिहारियों पे अत्याचार की खबरें सामने आ रही है. कई विचलित करने वाली तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. कई बिहारी जो तमिलनाडु में रह रहे हैं उन्होंने मुझसे संपर्क कर इन खबरों को सच बताया, परंतु तमिलनाडु का स्थानीय प्रशासन इन खबरों को भ्रामक बता रहा है.''

Last Updated : Mar 3, 2023, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.