नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक जलेबी सभी को बेहद पसंद होती है. जलेबी ना मिले तो बच्चे माता-पिता से शिकायत करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जलेबी को लेकर एक ट्वीट वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है.
बता दें, तमिलनाडु के एक आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने जलेबी न खाने का मलाल ट्विटर पर शेयर किया है. जैसे ही उन्होंने ये ट्वीट किया वैसे ही उनकी धर्मपत्नी ने उसका जवाब दिया. जो चर्चा का विषय बन गया,
तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बचपन से ही उन्हें जलेबी बहुत पसंद है. उस समय वे सोचते थे, कि जब बड़े होंगे और पैसे कमाएंगे, तो खूब जलेबी खाएंगे, लेकिन अब बीबी जलेबी नहीं खाने देती है.
-
बचपन में २५ पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती। pic.twitter.com/W9pxYWqnVY
— Dr. Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) July 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बचपन में २५ पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती। pic.twitter.com/W9pxYWqnVY
— Dr. Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) July 17, 2021बचपन में २५ पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती। pic.twitter.com/W9pxYWqnVY
— Dr. Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) July 17, 2021
आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा कि “बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी. सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे. अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती.
सोशल मीडिया पर यह ट्वीट वायरल हो गया. जब यह ट्वीट उनकी पत्नी ने देखा तो उनसे रहा नहीं गया और कमेंट का जवाब देते हुए लिखा कि "आज तुम घर आओ...
-
आज आप घर आओ.... https://t.co/bBkz1CjoZi
— Office of Dr. Richa Mittal🇮🇳 (@drairicha) July 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज आप घर आओ.... https://t.co/bBkz1CjoZi
— Office of Dr. Richa Mittal🇮🇳 (@drairicha) July 18, 2021आज आप घर आओ.... https://t.co/bBkz1CjoZi
— Office of Dr. Richa Mittal🇮🇳 (@drairicha) July 18, 2021
जैसे ही यह ट्वीट हुआ वैसे ही कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई. यूजर्स चुटकी लेने लगे. वहीं, आईएफएस अधिकारी मोहन चंद्र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सुबह चार से पांच किलोमीटर jogging करके आइये, मेरा दावा है कि भाभी जी जलेबियों के साथ आपका स्वागत करेंगी.
एक यूजर ने लिखा है कि "सर आज घर जाइये, लगता है जलेबी पक्का मिलेगी." वहीं एक अन्य ने कमेंट किया है कि "सर जलेबी खाते हुए का फोटो जरूर शेयर करियेगा."