कन्याकुमारी : सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका पर धर्मांतरण का आरोप (teacher accused of conversion) लगा है. स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले को शिक्षा विभाग को अवगत कराने के बाद अधिकारियों ने शिक्षिका को निलंबित (accuse teacher suspended) कर दिया है. यह घटना तमिलनाडु के कन्याकुमारी की है.
जानकारी के मुताबिक, कन्नटुविलई स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में आसपास के क्षेत्रों के 300 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल की शिक्षिका पर आरोप है कि क्लास के दौरान वह छात्रों को ईसाई प्रार्थना करने को मजबूर (students force to convert) करती थी. यह बार-बार जब होने लगा, तब छात्रों ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया.
पढ़ें : आंध्र प्रदेश के मंदिर में ईसाई प्राथर्ना सभा का वीडियो वायरल, सीएम जगन पर भड़की भाजपा
इस घटना को लेकर अभिभावक एरानिएल थाने पहुंचे और उन्होंने शिकायत की कि स्कूल में सिलाई क्लास लेने के दौरान शिक्षिका छात्र-छात्राओं को कथित रूप से ईसाई प्रार्थना करने को मजबूर करती हैं. इसके बाद अभिभावक स्कूल प्रबंधन से भी इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए स्कूल प्रधानाध्यपक के सामने एक छात्रा से पूछताछ की. छात्रा ने शिक्षिक की इस हरकत की पुष्टि की. वहीं, दूसरी तरफ मामले की जांच कर रहे शिक्षा अधिकारियों ने कथित धर्मांतरण के आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है.