ETV Bharat / bharat

तमिलसाई सुंदरराजन ने पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल के तौर पर पदभार संभाल लिया है. बता दें कि किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है.

तमिलसाई सुंदरराजन
तमिलसाई सुंदरराजन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:50 AM IST

पुडुचेरी: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण करने के बाद तमिलसाई सुंदरराजन ने पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

बता दें कि किरण बेदी को उपराज्यपाल के पद से हटाए जाने के बाद तमिलसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी की उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया था. बेदी के स्थान पर तमिलसाई सौंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. तमिलसाई सौंदरराजन तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में काम कर रही थी.

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह द्वारी जारी की गयी संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी 'अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी. वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था होने तक इस पद पर रहेंगी. राष्ट्रपति का आदेश राजनीतिक संकट के बीच आया है जहां सत्तारूढ़ काग्रेस सरकार मंगलवार को एक और विधायक के पार्टी छोड़ने के बाद अल्पमत में आ गयी. बता दें कि बेदी और नारायणसामी के बीच कई मुद्दों पर टकराव रहा है.

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विपक्ष ने मौके का फायदा उठाया और उसने यह कहते हुए नारायणसामी का इस्तीफा मांगा कि उनकी सरकार अल्पमत में हैं . लेकिन नारायणसामी ने यह कहते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया कि उनकी सरकार को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है. अगले कुछ ही महीने में विधानसभा का चुनाव है. चार विधायकों के इस्तीफे के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस का संख्या बल 10 रह गया है जिसमें अध्यक्ष भी शामिल हैं. . उसके सहयोगी दल द्रमुक के तीन सदस्य हैं जबकि एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी सरकार को प्राप्त है. विपक्ष के पास 14 विधायक हैं.

पढ़ें : उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी से हटाईं गईं, तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रभार

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी . उन्होंने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है.

पुडुचेरी: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण करने के बाद तमिलसाई सुंदरराजन ने पुडुचेरी की नई उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.

बता दें कि किरण बेदी को उपराज्यपाल के पद से हटाए जाने के बाद तमिलसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी की उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया था. बेदी के स्थान पर तमिलसाई सौंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. तमिलसाई सौंदरराजन तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में काम कर रही थी.

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह द्वारी जारी की गयी संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया था कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी 'अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी. वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था होने तक इस पद पर रहेंगी. राष्ट्रपति का आदेश राजनीतिक संकट के बीच आया है जहां सत्तारूढ़ काग्रेस सरकार मंगलवार को एक और विधायक के पार्टी छोड़ने के बाद अल्पमत में आ गयी. बता दें कि बेदी और नारायणसामी के बीच कई मुद्दों पर टकराव रहा है.

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विपक्ष ने मौके का फायदा उठाया और उसने यह कहते हुए नारायणसामी का इस्तीफा मांगा कि उनकी सरकार अल्पमत में हैं . लेकिन नारायणसामी ने यह कहते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर दिया कि उनकी सरकार को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है. अगले कुछ ही महीने में विधानसभा का चुनाव है. चार विधायकों के इस्तीफे के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस का संख्या बल 10 रह गया है जिसमें अध्यक्ष भी शामिल हैं. . उसके सहयोगी दल द्रमुक के तीन सदस्य हैं जबकि एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी सरकार को प्राप्त है. विपक्ष के पास 14 विधायक हैं.

पढ़ें : उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी से हटाईं गईं, तमिलिसाई सौंदरराजन को प्रभार

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी . उन्होंने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.