ETV Bharat / bharat

Wife kills husband : तमिलनाडु में सेफ्टिक टैंक से बरामद हुआ कंकाल, पत्नी गिरफ्तार - septic tank

तमिलनाडु में एक घर के सेफ्टिक टैंक से कंकाल बरामद हुआ. पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है (Tamil nadu Wife kills husband). जानिए क्या है पूरा मामला.

Tamil nadu Wife kills husband
सेफ्टिक टैंक से बरामद हुए पति का कंकाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 7:57 PM IST

शिवगंगा: देवकोट्टई गंबर स्ट्रीट में एक किराए के मकान में सीवेज हटाने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान एक कंकाल और कुछ कपड़े व सामान बरामद हुआ. घर के मालिक सरवनन ने देवकोट्टई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

घर के मालिक सरवनन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि, 'आठ साल पहले, सुगांती और पांडियन नाम का जोड़ा उनके घर में किराए पर रहता था. पांडियन एक ओमनी बस कंडक्टर था. दोनों की एक बेटी और एक बेटा था. पांडियन (44) अक्सर शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था.'

कंकाल बरामद होने के बारे में पुलिस ने सुगांती से पूछताछ की. इस जांच में उसने बताया कि 2014 में जब उसका पति शराब पीकर आया और बहस करने लगा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. सुगांती ने यह भी कहा कि वह अपने बच्चों के साथ 6 महीने तक उसी घर में रही और फिर दूसरे घर में चली गईं.

पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट : पांडियन के पिता की भी मौत 2014 में हुई थी. हालांकि मौत से पहले उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जब सुगांति से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बयान देते हुए कहा, 'मेरे पति कोयंबटूर में काम करते थे वह समय-समय पर पैसे भेजते थे. वहां उनका दूसरी महिला के साथ अफेयर था.'

इस बीच, सीवेज टैंक से सीवेज निकालते समय एक कंकाल बरामद होने के बाद पुलिस ने सुगांति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने हत्या कर शव टैंक में फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

Bengal News : तीन साल से लापता थी महिला, CID ने सेप्टिक टैंक से बरामद किया कंकाल, जानिए पूरा सच

शिवगंगा: देवकोट्टई गंबर स्ट्रीट में एक किराए के मकान में सीवेज हटाने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान एक कंकाल और कुछ कपड़े व सामान बरामद हुआ. घर के मालिक सरवनन ने देवकोट्टई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

घर के मालिक सरवनन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि, 'आठ साल पहले, सुगांती और पांडियन नाम का जोड़ा उनके घर में किराए पर रहता था. पांडियन एक ओमनी बस कंडक्टर था. दोनों की एक बेटी और एक बेटा था. पांडियन (44) अक्सर शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था.'

कंकाल बरामद होने के बारे में पुलिस ने सुगांती से पूछताछ की. इस जांच में उसने बताया कि 2014 में जब उसका पति शराब पीकर आया और बहस करने लगा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. सुगांती ने यह भी कहा कि वह अपने बच्चों के साथ 6 महीने तक उसी घर में रही और फिर दूसरे घर में चली गईं.

पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट : पांडियन के पिता की भी मौत 2014 में हुई थी. हालांकि मौत से पहले उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जब सुगांति से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बयान देते हुए कहा, 'मेरे पति कोयंबटूर में काम करते थे वह समय-समय पर पैसे भेजते थे. वहां उनका दूसरी महिला के साथ अफेयर था.'

इस बीच, सीवेज टैंक से सीवेज निकालते समय एक कंकाल बरामद होने के बाद पुलिस ने सुगांति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने हत्या कर शव टैंक में फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

Bengal News : तीन साल से लापता थी महिला, CID ने सेप्टिक टैंक से बरामद किया कंकाल, जानिए पूरा सच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.