चेन्नई : तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों पूरे दमखम के साथ जुट गई हैं. इसी क्रम में सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने जनता को रिझाना शुरू कर दिया है.
दरअसल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने लॉकडाउन के उल्लंघन और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में किए गए प्रर्दशनों के लेकर दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने एलान किया है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने तेनकासी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
बता दें कि सीएए के खिलाफ कुछ संगठनों के सदस्यों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया. इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगभग 1,500 मामले दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ें-श्रीधरन बोले- केरल में भाजपा को मिली सत्ता तो सीएम बनने को तैयार