चेन्नई : तमिलनाडु में सभी रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा लेकिन दो मई को रविवार के दिन मतगणना से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए कोई पाबंदी नहीं होगी. इसमें अधिकारी, उम्मीदवार और मतगणना एजेंट भी शामिल हैं. यह जानकारी बृहस्पतिवार को तमिलनाडु की सरकार ने दी.
पढ़ें - मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच बस सेवा 7 मई तक के लिए स्थगित
एक सरकारी आदेश में कहा गया कि रात्रि कर्फ्यू पूरे राज्य में रात दस बजे से सुबह चार बजे तक लागू रहेगा. इसमें कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान निजी और सार्वजनिक वाहनों पर पाबंदियां जारी रहेंगी.आदेश में कहा गया है कि हालांकि सभी रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन दो मई मतगणना से जुड़े लोगों पर कोई पाबंदी नहीं होगी.
दो मई को जिन लोगों पर पाबंदी नहीं होगी उनमें अधिकारी, उम्मीदवार एवं पार्टी पदाधिकारी, मतगणना एजेंट के अलावा भोजन आपूर्ति करने वाले लोग शामिल हैं. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव और कन्याकुमारी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव छह अप्रैल को हुए थे.