मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै में भारतीय विकलांग क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. बता दें कि टीम के कप्तान सचिन शिवा मदुरै के ही रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात वह चेन्नई से मदुरै जाने के लिए चेन्नई कोयम्बेडु बस स्टेशन पर शौचालय सुविधा के साथ एसईटीसी की बस संख्या- टीएन 01 एएन 3213 में सवार हुए.
इस दौरान बस के परिचालक ने उनसे कहा कि विकलांग व्यक्तियों के लिए इस बस में रियायती किराए पर यात्रा नहीं किया जा सकता है. इस पर सचिन शिवा ने जवाब दिया कि राज्य सरकार की नॉन एसी बसों में विकलांगों के लिए किराए पर रियायत है. आरोप लगाया गया है कि कंडक्टर ने सचिन शिवा को जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद दिव्यांग सचिन शिवा ने कोयम्बेडु बस स्टॉप पर उसी बस के सामने विरोध जताया. उस वक्त वहां मौजूद बस के कंडक्टर ने दिव्यांग सचिन शिवा को यह कहकर धमकाया कि जो चाहो करो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. इसके बाद वह शिवा को बस में लिए बिना ही अकेला छोड़ गया. जानकारी के अनुसार सचिन शिवा ने बड़ी मुश्किल से दूसरी बस में सफर किया.
पढ़ें: Tamil Nadu News: महिला ने पुलिसकर्मी से की अभद्रता, तीन लोगों पर मामला दर्ज, गिरफ्तार
अब इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सवाल उठा रहे हैं कि अगर भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ ऐसी स्थिति हो सकती है तो सरकारी बस में अन्य दिव्यांग लोगों के साथ क्या स्थिति होगी? इस मामले में बताया गया है कि विकलांगों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को सरकारी बस में बिठाने से इनकार करने वाले सरकारी बस कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है.