चेन्नई: तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी से ईडी ने चेन्नई स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में करीब 8 घंटे लंबी पूछताछ की है. ईडी ने के पोनमुडी को आज फिर शाम 4 बजे एजेंसी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है. आपको बता दें कि ईडी ने 17 जुलाई को तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी के आवासों पर छापेमारी की थी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य मंत्री के पोनमुडी के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को दूसरी एकता विपक्षी बैठक से पहले 'ध्यान भटकाने वाली रणनीति' करार दिया है.
चेन्नई के सैदापेट और विल्लुपुरम के शनमुगापुरम में मंत्री के आवासों पर तलाशी चल रही है. इसके अलावा, ईडी के अधिकारी विल्लुपुरम-विक्रवंडी रोड में सूर्या ट्रस्ट से संबंधित इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भी तलाशी ले रहे हैं. ईडी के अधिकारी सीआरपीएफ बंदूकों की सुरक्षा में तलाशी ले रहे हैं. फोरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों ने चेन्नई में सैदापेट के श्रीनगर कॉलोनी में पोनमुडी घर का दौरा किया और दस्तावेजों के नष्ट होने की जांच की.
बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान प्रवर्तन विभाग ने छापेमारी के दौरान कुल ₹80 लाख सीज किए हैं, जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन के ₹10 लाख और इंडियन करेंसी के 70 लाख शामिल हैं. ईडी सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंत्री पोनमुडी ने इस पैसे के बारे में प्रवर्तन विभाग के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पाए हैं. इसके बाद यह बताया गया है कि प्रवर्तन विभाग ने राशि को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने करीब 13 घंटे तलाशी ली है. उसके बाद आगे की पूछताछ के लिए मंत्री पोनमुडी को चेन्नई के नुंगमबक्कम शास्त्री भवन में ईडी कार्यालय ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- Watch Video: 13 घंटे चली रेड के बाद तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस लाया गया |
मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला 2007 से 2011 बीच बरती गई कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जब पोनमुडी तमिलनाडु के खनन मंत्री थे. उन पर खदान लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के आरोप लगे थे. इससे सरकारी खजाने को लगभग ₹28 करोड़ का नुकसान होने का दावा किया गया था. इससे पहले ईडी ने मंत्री सेंथिल बालाजी पर भी इसी तरह की कार्रवाई की थी. परिवहन मंत्री सेंथिल बालाजी को कथित नौकरी के बदले नकद धन राशि से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था.