ETV Bharat / bharat

पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने पर तमिलनाडु के मंत्री का हमला- हमसे पूछ कर बढ़ाए थे दाम

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की घोषणा की. लोगों को महंगाई से राहत देने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. लेकिन इसके ऊपर भी राजनीति शुरू हो गयी है. कई राज्यों की ओर से इसे नाकाफी बताते हुए केंद्र पर पलटवार किया.

tamil-nadu-minister-and-others leaders-attacked-after-centre-reduced-excise-duty-on-petrol-diesel
कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती को नाकाफी बताते हुए केंद्र पर हमला किया
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:49 AM IST

Updated : May 22, 2022, 11:00 AM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर के लोगों को राहत दी है. सरकार के इस फैसले से पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. लोगों के हितों में लिये गये फैसले पर भी अब राजनीति शुरू हो गयी है. गैर भाजपा शासित प्रदेशों की ओर से वित्त मंत्री से सवाल पूछे जाने लगे हैं.

नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. रविवार को तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने केंद्र से सवाल पूछे तो वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इन सरकारों की ओर से इस राहत को नाकाफी करार दिया. तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने ट्वीट कर कहा, ' केंद्र सरकार ने तब नहीं पूछा जब केंद्रीय कर बढ़ाया गया. वर्ष 2014 से पेट्रोल की कीमत में 23 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती से ₹एक लाख करोड़ के नुकसान का अनुमान

यह वृद्धि 250 प्रतिशत है. वहीं, डीजल के दाम 29 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये गये. यह बढ़ोतरी 900 फीसदी है. अब जब बढ़ी दरों में 50 फीसदी कटौती की गयी तो राज्यों से कटौती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. और आखिर में उन्होंने पूछा कि क्या यह संघवाद है?

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर के लोगों को राहत दी है. सरकार के इस फैसले से पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. लोगों के हितों में लिये गये फैसले पर भी अब राजनीति शुरू हो गयी है. गैर भाजपा शासित प्रदेशों की ओर से वित्त मंत्री से सवाल पूछे जाने लगे हैं.

नाराजगी भरी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. रविवार को तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने केंद्र से सवाल पूछे तो वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इन सरकारों की ओर से इस राहत को नाकाफी करार दिया. तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने ट्वीट कर कहा, ' केंद्र सरकार ने तब नहीं पूछा जब केंद्रीय कर बढ़ाया गया. वर्ष 2014 से पेट्रोल की कीमत में 23 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती से ₹एक लाख करोड़ के नुकसान का अनुमान

यह वृद्धि 250 प्रतिशत है. वहीं, डीजल के दाम 29 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये गये. यह बढ़ोतरी 900 फीसदी है. अब जब बढ़ी दरों में 50 फीसदी कटौती की गयी तो राज्यों से कटौती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. और आखिर में उन्होंने पूछा कि क्या यह संघवाद है?

Last Updated : May 22, 2022, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.