ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: नीलगिरि जिले में भारी भूस्खलन से 10 गांवों का संपर्क टूटा - भारी भूस्खलन के बाद मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया

तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुक्कलथोरई में भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते कोठागिरी रोड मुख्यमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. राजमार्ग विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस और दमकल व राहत विभाग मलबा हटाने पर काम कर रहे हैं.

massive landslide in tamil nadu
तमिलनाडु में भारी भूस्खलन
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 4:48 PM IST

उधगमंडलम (तमिलनाडु): नीलगिरि जिले में कुक्कलथोरई के आसपास के 10 गांवों का गुरुवार को कोठागिरी रोड पर भारी भूस्खलन के बाद मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया. इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने कहा कि 10 गांवों को कस्बों से जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह से मलबे में दब गईं, उधगमंडलम पंचायत के तहत आने वाले गांवों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई.

उयिलहट्टी झरने के पास 200 मीटर तक फैले भूस्खलन के कारण कोठागिरी और उसके आसपास के चाय बागान और कृषि भूमि भी बह गई. भूस्खलन से 10 गांव प्रभावित हुए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेतों में पानी के जमा होने, पानी की टंकियों और तालाबों का निर्माण भूस्खलन का मुख्य कारण है.

पढ़ें: India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

मलबे को हटाने में मदद के लिए राजमार्ग विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस और दमकल एवं राहत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. मलबा हटाने के दौरान भूस्खलन की आशंका के डर से हालांकि अभियान प्रभावित हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

उधगमंडलम (तमिलनाडु): नीलगिरि जिले में कुक्कलथोरई के आसपास के 10 गांवों का गुरुवार को कोठागिरी रोड पर भारी भूस्खलन के बाद मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया. इस घटना की जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने कहा कि 10 गांवों को कस्बों से जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह से मलबे में दब गईं, उधगमंडलम पंचायत के तहत आने वाले गांवों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई.

उयिलहट्टी झरने के पास 200 मीटर तक फैले भूस्खलन के कारण कोठागिरी और उसके आसपास के चाय बागान और कृषि भूमि भी बह गई. भूस्खलन से 10 गांव प्रभावित हुए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेतों में पानी के जमा होने, पानी की टंकियों और तालाबों का निर्माण भूस्खलन का मुख्य कारण है.

पढ़ें: India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

मलबे को हटाने में मदद के लिए राजमार्ग विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस और दमकल एवं राहत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. मलबा हटाने के दौरान भूस्खलन की आशंका के डर से हालांकि अभियान प्रभावित हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.