नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु में हाल ही में आई बाढ़ को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने के तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के अनुरोध को शुक्रवार को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया.
नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र ने तमिलनाडु को इस वित्तीय वर्ष में उपयोग के लिए दो किस्तों में 900 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर दिए हैं.
-
Smt @nsitharaman today addressed the media in New Delhi on the efforts of the Central Government on Tamil Nadu flood relief. pic.twitter.com/nNwCIEDGmm
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Smt @nsitharaman today addressed the media in New Delhi on the efforts of the Central Government on Tamil Nadu flood relief. pic.twitter.com/nNwCIEDGmm
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) December 22, 2023Smt @nsitharaman today addressed the media in New Delhi on the efforts of the Central Government on Tamil Nadu flood relief. pic.twitter.com/nNwCIEDGmm
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) December 22, 2023
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के इस आरोप पर कि 'भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग (आईएमडी) समय पर चेतावनी देने में विफल रहा', केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 'क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के पास तीन डॉपलर सहित अत्याधुनिक उपकरण हैं और उसने 12 दिसंबर को ही पूर्वानुमान लगाया था कि 17 दिसंबर को चार जिलों - तेनकासी, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में भारी वर्षा होगी.'
उन्होंने कहा कि 'जब तमिलनाडु में इतनी बड़ी आपदा आई थी, तब सीएम एमके स्टालिन I.N.D.I.A अलायंस के साथ दिल्ली में थे.' उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को भारी बारिश के संबंध में पर्याप्त जानकारी थी. उन्होंने कहा कि '12 दिसंबर को पर्याप्त जानकारी थी लेकिन, अधिकारियों ने शायद मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं दी होगी या उन्होंने चिंताजनक स्थिति को नजरअंदाज कर दिया होगा.'
केंद्र की भूमिका पर उन्होंने कहा कि, '18 दिसंबर की सुबह जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने सभी ऑपरेशन तेज कर दिए. केंद्र सरकार ने तुरंत अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए कदम उठाए. मैंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और उनसे चार जिलों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया.'
उन्होंने कहा कि 'भारतीय वायु सेना के 5 हेलीकॉप्टर, नौसेना का एक हेलीकॉप्टर और तटरक्षक बल के 3 हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में लगे हुए थे... अकेले राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, सेना, नौसेना, तटरक्षक बल ने 5,049 लोगों को बचाया है.'
ये भी पढ़ें |