ETV Bharat / bharat

Stone Pelting On Vande Bharat: चेन्नई-मैसूर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे - चेन्नई से मैसूर वंदे भारत

देश भर में कई स्टेशनों से चलनी वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. ताजा मामला चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 12:26 PM IST

चेन्नई: चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह 4.15 बजे बेसिन ब्रिज यार्ड से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची. तभी एक व्यक्ति ने अचानक ट्रेन पर पत्थर मार दिया. जिससे ट्रेन के दो डिब्बों के शीशे टूट गये. यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले 28 मार्च को चेन्नई-मैसूर वंदे भारत ट्रेन पर एक व्यक्ति ने उस समय पत्थर फेंक दिया था जब वह वानीयमपदी के बगल में चल रही थी. ट्रेन के एस 14 कोच का शीशा टूट गया. चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हाल ही में प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी.

इसके बाद पुलिस ने जोलारपेट में ट्रेन पर पथराव करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. इसी तरह एक बार फिर इस प्रिमियम ट्रेन पर पथराव हुआ है. पुलिस ट्रेन पर पथराव करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. भारत के कई हिस्सों में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं भी हुई हैं.

इससे पहले, पांच जुलाई को भी कर्नाटक के चिकमंगलारु जिले में कादुर-बिरूर सेक्शन में हाल ही में शुरु बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया था. रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) ने बताया था कि घटना सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट बजे हुई थी. उस समय ट्रेन कादुर-बिरूर सेक्शन से 'केएम 207/500' से गुजर रही थी.

ये भी पढ़ें

आरपीएफ ने बताया था कि पथराव के दौरान पत्थर कोच सी5 की सीट संख्या 43-44 की सीट पर और ईसी-1 के शौचालय के शीशों पर लगा था. जिसके कारण बाहरी शीशा टूट गया था. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 27 जून को हरी झंडी दिखायी थी.

(इनपुट एजेंसियां)

चेन्नई: चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह 4.15 बजे बेसिन ब्रिज यार्ड से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची. तभी एक व्यक्ति ने अचानक ट्रेन पर पत्थर मार दिया. जिससे ट्रेन के दो डिब्बों के शीशे टूट गये. यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले 28 मार्च को चेन्नई-मैसूर वंदे भारत ट्रेन पर एक व्यक्ति ने उस समय पत्थर फेंक दिया था जब वह वानीयमपदी के बगल में चल रही थी. ट्रेन के एस 14 कोच का शीशा टूट गया. चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हाल ही में प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी.

इसके बाद पुलिस ने जोलारपेट में ट्रेन पर पथराव करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. इसी तरह एक बार फिर इस प्रिमियम ट्रेन पर पथराव हुआ है. पुलिस ट्रेन पर पथराव करने वाले शख्स की तलाश कर रही है. भारत के कई हिस्सों में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं भी हुई हैं.

इससे पहले, पांच जुलाई को भी कर्नाटक के चिकमंगलारु जिले में कादुर-बिरूर सेक्शन में हाल ही में शुरु बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया था. रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी. रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) ने बताया था कि घटना सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट बजे हुई थी. उस समय ट्रेन कादुर-बिरूर सेक्शन से 'केएम 207/500' से गुजर रही थी.

ये भी पढ़ें

आरपीएफ ने बताया था कि पथराव के दौरान पत्थर कोच सी5 की सीट संख्या 43-44 की सीट पर और ईसी-1 के शौचालय के शीशों पर लगा था. जिसके कारण बाहरी शीशा टूट गया था. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 27 जून को हरी झंडी दिखायी थी.

(इनपुट एजेंसियां)

Last Updated : Jul 14, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.