ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: EWS पर सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला, संविधान संशोधन को किया खारिज - EWS discussed in all party meeting

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में 103वें संविधान संशोधन को केंद्र द्वारा 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटा प्रदान करने के निर्णय को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसने गरीब लोगों के बीच 'जाति-भेदभाव' पैदा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 3:39 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में 103वें संविधान संशोधन को केंद्र द्वारा 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS quota) को प्रदान करने के निर्णय को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इससे गरीब लोगों के बीच 'जाति-भेदभाव' पैदा किया. मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और उसकी सहयोगी भाजपा द्वारा बहिष्कार की गई बैठक में राज्य सरकार से समीक्षा याचिका दायर होने पर अपनी राय दृढ़ता से दर्ज करने का आग्रह किया गया.

सर्वदलीय बैठक में कहा गया, "हम 103वें संविधान संशोधन को खारिज करते हैं, जिसमें आगे बढ़ने वाली जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है, क्योंकि यह संविधान द्वारा परिकल्पित सामाजिक न्याय के खिलाफ, शीर्ष अदालत के विभिन्न फैसलों के खिलाफ और गरीबों के बीच जातिगत भेदभाव पैदा करने के लिए है."

  • We request TN Govt to register its views to establish social justice&equality properly.We support economic development programs to alleviate poverty of poor,needy &vulnerable people,won't allow true values ​​of social justice philosophy to be distorted,stated meeting resolution

    — ANI (@ANI) November 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान, उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने कहा कि सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल सभी लोगों ने इस मुद्दे पर समर्थन दिया. स्टालिन की अध्यक्षता में हुई बैठक में द्रमुक के सहयोगी कांग्रेस, वाम दलों, एमडीएमके और विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के अलावा एनडीए के घटक पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने भाग लिया.

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में 103वें संविधान संशोधन को केंद्र द्वारा 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS quota) को प्रदान करने के निर्णय को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इससे गरीब लोगों के बीच 'जाति-भेदभाव' पैदा किया. मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और उसकी सहयोगी भाजपा द्वारा बहिष्कार की गई बैठक में राज्य सरकार से समीक्षा याचिका दायर होने पर अपनी राय दृढ़ता से दर्ज करने का आग्रह किया गया.

सर्वदलीय बैठक में कहा गया, "हम 103वें संविधान संशोधन को खारिज करते हैं, जिसमें आगे बढ़ने वाली जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया है, क्योंकि यह संविधान द्वारा परिकल्पित सामाजिक न्याय के खिलाफ, शीर्ष अदालत के विभिन्न फैसलों के खिलाफ और गरीबों के बीच जातिगत भेदभाव पैदा करने के लिए है."

  • We request TN Govt to register its views to establish social justice&equality properly.We support economic development programs to alleviate poverty of poor,needy &vulnerable people,won't allow true values ​​of social justice philosophy to be distorted,stated meeting resolution

    — ANI (@ANI) November 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान, उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने कहा कि सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल सभी लोगों ने इस मुद्दे पर समर्थन दिया. स्टालिन की अध्यक्षता में हुई बैठक में द्रमुक के सहयोगी कांग्रेस, वाम दलों, एमडीएमके और विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के अलावा एनडीए के घटक पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने भाग लिया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 12, 2022, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.