ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोका - तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोका

डॉ. अजय सहाय की मानें तो बिजनेस के मामले में भारत अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सहयोगी है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में ही हमारा एक्सपोर्ट 835 मिलियन डॉलर था, जबकि 510 मिलियन डॉलर का इम्पोर्ट है.

तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोका
तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात रोका
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 9:32 AM IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा होते ही माहौल बदलने लगा है. बता दें, भारत और अफगानिस्तान गहरे दोस्त रहे हैं, लेकिन तालिबान का कब्जा होते ही भारत (India) के साथ आयात और निर्यात (Export-Import) दोनों ही बंद कर दिया गया है. फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के डॉ. अजय सहाय ने इस बात की पुष्टि भी की है.

डॉ. अजय सहाय ने कहा कि तालिबान ने इस वक्त सभी कार्गो मूवमेंट पर पाबंदी लगा दी है. उन्होंने कहा कि हमारा माल अक्सर पाकिस्तान के रास्ते ही सप्लाई होता था, जो अभी रोक दिया गया है. अफगानिस्तान के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है, ताकि हम सप्लाई फिर से शुरू कर सकें. अजय सहाय ने कहा कि मौजूदा समय में तालिबान ने आयात औऱ निर्यात रोक दिया है.

डॉ. अजय सहाय ने दिया बयान

दोनों देशों में बड़े स्तर पर होता है बिजनेस

डॉ. अजय सहाय की मानें तो बिजनेस के मामले में भारत अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सहयोगी है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में ही हमारा एक्सपोर्ट 835 मिलियन डॉलर था, जबकि 510 मिलियन डॉलर का इम्पोर्ट है. आयात और निर्यात के अलावा भारत अफगानिस्तान में बड़े स्तर पर इनवेस्टमेंट भी किया गया है, जिसमें करीब 400 योजनाओं में 3 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट है.

बता दें, भारत चीनी, चाय, कॉफी, मसाला समेत अन्य चीज़ें एक्सपोर्ट करता है, जबकि बड़े स्तर पर ड्राई फ्रूट्स, प्याज वगैरह इम्पोर्ट किए जाते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों मे ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ सकते हैं. आपको बता दें कि वैसे तो तालिबान ने एलान किया था कि वह भारत से अच्छे संबंध चाहता है, इसके साथ ही भारत यहां पर जारी अपने सभी काम और निवेश को बिना किसी दिक्कत के पूरा कर सकता है.

पढ़ें: अफगानी मूल के नागरिक दिल्ली में सोमवार को UNHRC के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

हालांकि, अब ट्रेड बंद होने से दोनों देशों के बीच समस्या पैदा हो गई है, लेकिन तालिबानी प्रवक्ता ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक बार सरकार बनने के बाद सभी चीजें साफ हो जाएंगी.

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा होते ही माहौल बदलने लगा है. बता दें, भारत और अफगानिस्तान गहरे दोस्त रहे हैं, लेकिन तालिबान का कब्जा होते ही भारत (India) के साथ आयात और निर्यात (Export-Import) दोनों ही बंद कर दिया गया है. फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के डॉ. अजय सहाय ने इस बात की पुष्टि भी की है.

डॉ. अजय सहाय ने कहा कि तालिबान ने इस वक्त सभी कार्गो मूवमेंट पर पाबंदी लगा दी है. उन्होंने कहा कि हमारा माल अक्सर पाकिस्तान के रास्ते ही सप्लाई होता था, जो अभी रोक दिया गया है. अफगानिस्तान के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है, ताकि हम सप्लाई फिर से शुरू कर सकें. अजय सहाय ने कहा कि मौजूदा समय में तालिबान ने आयात औऱ निर्यात रोक दिया है.

डॉ. अजय सहाय ने दिया बयान

दोनों देशों में बड़े स्तर पर होता है बिजनेस

डॉ. अजय सहाय की मानें तो बिजनेस के मामले में भारत अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सहयोगी है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में ही हमारा एक्सपोर्ट 835 मिलियन डॉलर था, जबकि 510 मिलियन डॉलर का इम्पोर्ट है. आयात और निर्यात के अलावा भारत अफगानिस्तान में बड़े स्तर पर इनवेस्टमेंट भी किया गया है, जिसमें करीब 400 योजनाओं में 3 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट है.

बता दें, भारत चीनी, चाय, कॉफी, मसाला समेत अन्य चीज़ें एक्सपोर्ट करता है, जबकि बड़े स्तर पर ड्राई फ्रूट्स, प्याज वगैरह इम्पोर्ट किए जाते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों मे ड्राई फ्रूट्स के दाम बढ़ सकते हैं. आपको बता दें कि वैसे तो तालिबान ने एलान किया था कि वह भारत से अच्छे संबंध चाहता है, इसके साथ ही भारत यहां पर जारी अपने सभी काम और निवेश को बिना किसी दिक्कत के पूरा कर सकता है.

पढ़ें: अफगानी मूल के नागरिक दिल्ली में सोमवार को UNHRC के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

हालांकि, अब ट्रेड बंद होने से दोनों देशों के बीच समस्या पैदा हो गई है, लेकिन तालिबानी प्रवक्ता ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि एक बार सरकार बनने के बाद सभी चीजें साफ हो जाएंगी.

Last Updated : Aug 19, 2021, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.