श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तालिबान को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें सच्ची शरिया का पालन करना चाहिए. विगत 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण करने वाले तालिबान ने अपनी अंतरिम सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी है.
महबूबा ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि तालिबान एक वास्तविकता के रूप में सामने आया है. सत्ता में पहली बार उसकी छवि मानवाधिकारों के विरोधी की तरह थी.
अगर वह अफगानिस्तान पर शासन करना चाहता हैं तो उसे कुरान में निर्धारित सच्चे शरिया कानून का पालन करना होगा जोकि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के अधिकारों की गारंटी देता है.
यह भी पढ़ें-ममता का केंद्र पर फिर हमला, 'भगवान ही जानता है चुनाव में क्या-क्या हुआ था'
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ व्यापार करना चाहता है तो उसे धार्मिक कट्टरता से दूर रहना चाहिए. महबूबा ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह अफगानिस्तान के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा.
(पीटीआई-भाषा)