ETV Bharat / bharat

Jahangirpuri violence : गृह मंत्री शाह का निर्देश- हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटें - Jahangirpuri violence

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गृह सचिव और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए (Take stern action against perpetrators of violence). गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

Union Home Minister Amit Shah
गृहमंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri violence) करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया, 'गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और एक उदाहरण पेश करने का निर्देश दिया है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.'

राष्ट्रीय राजधानी को झकझोर देने वाली जहांगीरपुरी हिंसा के कुछ दिनों बाद गृह मंत्री शाह ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नॉर्थ ब्लॉक में खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ एक विस्तृत बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. बैठक की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री ने पिछले कुछ दिनों में पूरे भारत में हुई इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. अधिकारी ने कहा, 'बैठक में विभिन्न राज्यों में हिंसक घटनाओं के समाधान पर भी चर्चा हुई.'

राजस्थान के गवर्नर ने की शाह से मुलाकात : गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पिछले कुछ दिनों में दो अलग-अलग समुदायों के बीच झड़पें हुई हैं. इस बीच, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने सोमवार शाम नार्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की और उनसे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की.

मिश्रा ने शाह से मुलाकात के बाद कहा, 'राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. सरकार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.' यह पूछे जाने पर कि क्या करोली कांड के बारे में गृह मंत्री शाह से चर्चा की गई. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने शाह को राजस्थान की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है. राजस्थान के करोली में 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा जुलूस के दौरान पथराव में बाद तनाव हो गया था. कई दुकानों में आग लगा देने से हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri violence) करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया, 'गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और एक उदाहरण पेश करने का निर्देश दिया है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.'

राष्ट्रीय राजधानी को झकझोर देने वाली जहांगीरपुरी हिंसा के कुछ दिनों बाद गृह मंत्री शाह ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नॉर्थ ब्लॉक में खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ एक विस्तृत बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. बैठक की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री ने पिछले कुछ दिनों में पूरे भारत में हुई इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. अधिकारी ने कहा, 'बैठक में विभिन्न राज्यों में हिंसक घटनाओं के समाधान पर भी चर्चा हुई.'

राजस्थान के गवर्नर ने की शाह से मुलाकात : गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पिछले कुछ दिनों में दो अलग-अलग समुदायों के बीच झड़पें हुई हैं. इस बीच, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने सोमवार शाम नार्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की और उनसे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की.

मिश्रा ने शाह से मुलाकात के बाद कहा, 'राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. सरकार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.' यह पूछे जाने पर कि क्या करोली कांड के बारे में गृह मंत्री शाह से चर्चा की गई. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने शाह को राजस्थान की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है. राजस्थान के करोली में 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा जुलूस के दौरान पथराव में बाद तनाव हो गया था. कई दुकानों में आग लगा देने से हिंसा भड़क गई थी. इस घटना में कई लोग घायल हुए थे.

पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा : गोली चलाने वाला सोनू शेख गिरफ्तार

पढ़ें- Delhi Violence: दिल्ली में जांच करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, भारी फोर्स तैनात

पढ़ें- Delhi Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद दिल्ली कितनी सुरक्षित? गृह सचिव ने बुलाई बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.