ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट के दौरान दर्जी ने पेश की मिसाल, निशुल्क बांटे मास्क - Tailor to give free mask

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए कर्नाटक के चामराजनगर में एक टेलर ने मास्क बनाकर निशुल्क वितरण कर रहे है.

कोरोना संकट के दौरान टेलर ने पेश की मिसाल
http://10.1कोरोना संकट के दौरान टेलर ने पेश की मिसाल.50.70:6060/finalout1/delhi-nle/thumbnail/01-January-2021/10077755_thumbnail_3x2_dddd---copy.jpg
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:49 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के चामराजनगर में एक टेलर ने 6,000 छात्रों को मुफ्त में मास्क देने की पेशकश की है. बता दें एसएसएलसी कक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. चामराजनगर तालुक के चंदवकवाड़ी गांव के एक दर्जी वाई यू खान ने मैसूर में 6,000 छात्रों को मुफ्त में मास्क बांटे.

पढ़ें : कोरोना से बचाव के लिए केवल मास्क पर्याप्त नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी

वाई यू खान पिछले 12 वर्षों से चंदाकवाड़ी में एक दर्जी के रूप में काम कर रहे हैं और पेशे से सामाजिक कार्य कर रहे हैं, उन्होंने 30 स्कूलों में मुफ्क में मास्क बांटे है. इसके अलावा वह छात्रों को मुफ्त में स्कूल की यूनिफार्म सिलाई करके देते हैं.

कोरोना संकट के दौरान टेलर ने पेश की मिसाल

बेंगलुरु : कर्नाटक के चामराजनगर में एक टेलर ने 6,000 छात्रों को मुफ्त में मास्क देने की पेशकश की है. बता दें एसएसएलसी कक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. चामराजनगर तालुक के चंदवकवाड़ी गांव के एक दर्जी वाई यू खान ने मैसूर में 6,000 छात्रों को मुफ्त में मास्क बांटे.

पढ़ें : कोरोना से बचाव के लिए केवल मास्क पर्याप्त नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग भी जरूरी

वाई यू खान पिछले 12 वर्षों से चंदाकवाड़ी में एक दर्जी के रूप में काम कर रहे हैं और पेशे से सामाजिक कार्य कर रहे हैं, उन्होंने 30 स्कूलों में मुफ्क में मास्क बांटे है. इसके अलावा वह छात्रों को मुफ्त में स्कूल की यूनिफार्म सिलाई करके देते हैं.

कोरोना संकट के दौरान टेलर ने पेश की मिसाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.