ETV Bharat / bharat

Bihar News: दरभंगा में कार से 1.25 करोड़ का स्विस गोल्ड बिस्किट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - दो किलो स्विस सोने का बिस्किट बरामद

बिहार के दरभंगा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सवा करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का स्विट्जरलैंड गोल्ड बिस्किट बरामद किया गया है. इस दौरान दो तस्करों को भी पकड़ा गया. जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है.

दरभंगा में कार से स्विट्जरलैंड गोल्ड बिस्किट बरामद
दरभंगा में कार से स्विट्जरलैंड गोल्ड बिस्किट बरामद
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 2:12 PM IST

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एक कार से दो किलो स्विस सोने का बिस्किट बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये आंकी गई है. दरभंगा के राजे टोल प्लाजा पर की गई कार्रवाई में डीआरआई की मुजफ्फरपुर स्पेशल टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढे़ंः किशनगंज में 14 सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, भारत-बांग्लादेश सीमा से BSF ने पकड़ा

डीआरआई के अधिकारियों ने की कार्रवाईः दरअसल डीआरआई को सूचना मिली थी कि तस्करी का गोल्ड लाया जा रहा है. जिसके बाद डीआरआई के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा और दरभंगा-पूर्णिया एनएच पर जाल बिछाकर कड़ी नजर रखी गई. इसी दौरान एक गाड़ी दरभंगा के राजे टोल प्लाजा पर नजर आई. अधिकारियों ने कार को रोक कर तलाशी ली. तब कार के बेसमेंट से सोने के बिस्किट मिले. जिस पर स्विट्जरलैंड लिखा हुआ था. इससे पहले जब डीआरआई की टीम ने तस्करों से पूछताछ की तो वो अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे.

कार के बेसमेंट में छुपाकर लाया गया सोनाः सूत्रों के मुताबिक तस्करी का ये सोना कार के बेसमेंट में छुपाकर लाया गया था. स्विट्जरलैंड के सोने की तस्करी बांग्लादेश में की जा रही थी. जिसके मुताबिक बांग्लादेश के तस्कर ने असम के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास दरभंगा के तस्करों को ये सोना दिया था. इसके बाद दोनों तस्कर उसे कार से लेकर दरभंगा के लिए रवाना हुए थे. पूछताछ के दौरान दोनों तस्कर अलग-अलग तरह की बात करते गए और फंसते चले गए. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की बिस्किट हैंडओवर किया गया था. जिसके बाद दोनों तस्करों ने कार में बने तहखाने में सोने के बिस्किट को छिपाकर दरभंगा के लिए निकले थे.

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एक कार से दो किलो स्विस सोने का बिस्किट बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपये आंकी गई है. दरभंगा के राजे टोल प्लाजा पर की गई कार्रवाई में डीआरआई की मुजफ्फरपुर स्पेशल टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढे़ंः किशनगंज में 14 सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, भारत-बांग्लादेश सीमा से BSF ने पकड़ा

डीआरआई के अधिकारियों ने की कार्रवाईः दरअसल डीआरआई को सूचना मिली थी कि तस्करी का गोल्ड लाया जा रहा है. जिसके बाद डीआरआई के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा और दरभंगा-पूर्णिया एनएच पर जाल बिछाकर कड़ी नजर रखी गई. इसी दौरान एक गाड़ी दरभंगा के राजे टोल प्लाजा पर नजर आई. अधिकारियों ने कार को रोक कर तलाशी ली. तब कार के बेसमेंट से सोने के बिस्किट मिले. जिस पर स्विट्जरलैंड लिखा हुआ था. इससे पहले जब डीआरआई की टीम ने तस्करों से पूछताछ की तो वो अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे.

कार के बेसमेंट में छुपाकर लाया गया सोनाः सूत्रों के मुताबिक तस्करी का ये सोना कार के बेसमेंट में छुपाकर लाया गया था. स्विट्जरलैंड के सोने की तस्करी बांग्लादेश में की जा रही थी. जिसके मुताबिक बांग्लादेश के तस्कर ने असम के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास दरभंगा के तस्करों को ये सोना दिया था. इसके बाद दोनों तस्कर उसे कार से लेकर दरभंगा के लिए रवाना हुए थे. पूछताछ के दौरान दोनों तस्कर अलग-अलग तरह की बात करते गए और फंसते चले गए. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने की बिस्किट हैंडओवर किया गया था. जिसके बाद दोनों तस्करों ने कार में बने तहखाने में सोने के बिस्किट को छिपाकर दरभंगा के लिए निकले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.