लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा देने वाले मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. खुद स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि उनके पास भाजपा के किसी छोटे या बड़े राजनेता का फोन नहीं आया है. अगर बीजेपी समय पर सतर्क होती और सार्वजनिक मुद्दों पर काम करती तो भाजपा को इसका सामना नहीं करना पड़ता.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद यह सस्पेंस बना था कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे. उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य ने भी अपने पिता के अगले कदम के बारे में जानकारी नहीं दी थी. संघमित्रा भाजपा से लोकसभा सांसद हैं. संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि वह खुद बीजेपी में ही रहेंगी. हालांकि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनके सपा में शामिल होने के संकेत दे दिए थे. बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में जाने के बाद बीजेपी को और झटका लग सकता है. कई विधायक उनके साथ पाला बदल सकते हैं.
हालांकि सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नेतृत्व को स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने की भनक पहले से थी इसलिए उनके इस्तीफे के बाद भी कोई संपर्क नहीं साधा गया. इसकी पुष्टि खुद स्वामी प्रसाद मौर्य ने की.